Nitish Kumar Oath Ceremony : 20 नवंबर को 10वीं पर सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, गांधी मैदान में जुटेंगे एनडीए के ये दिग्गज, शहर में निकलने से पहले चेक करें ट्रैफिक प्लान

Nitish Kumar Oath Ceremony: गांधी मैदान में होने वाले इस समारोह के लिए सुरक्षा और आयोजन की भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय नेता और देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Nitish Kumar Oath Ceremony : 20 नवंबर को 10वीं पर सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, गांधी मैदान में जुटेंगे एनडीए के ये दिग्गज, शहर में निकलने से पहले चेक करें ट्रैफिक प्लान

Nitish Kumar Oath Ceremony, image source: nitish kumar X post

Modified Date: November 19, 2025 / 07:55 pm IST
Published Date: November 19, 2025 7:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • VVIP मेहमानों के लिए विशेष इंतजाम
  • गांधी मैदान में दो मंच तैयार
  • 3 लाख लोगों की भीड़ का लक्ष्य
  • ड्रोन और CCTV से चौकसी
  • 20 नवंबर का ट्रैफिक प्लान जारी

पटना: Nitish Kumar Oath Ceremony, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले इस समारोह के लिए सुरक्षा और आयोजन की भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय नेता और देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

VVIP मेहमानों के लिए विशेष इंतजाम

पटना के प्रमुख होटलों ताज, मौर्या और चाणक्या में करीब 260 कमरे बुक किए गए हैं। राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में विशेष भोज रखा गया है, जिसमें 150 खास मेहमान शामिल होंगे। भोज में लिट्टी-चोखा, पुदीना चटनी, हरी सब्जियाँ, सिलाव का खाजा और बिहारी व्यंजन परोसे जाएंगे।

गांधी मैदान में दो मंच तैयार

शपथ ग्रहण के लिए गांधी मैदान में दो मंच तैयार किए गए हैं, मुख्य मंच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ लेंगे। इसी मंच पर पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बैठेंगे। वहीं दूसरे मंच में पद्म सम्मान प्राप्त हस्तियों, वैज्ञानिकों, साहित्यकारों और अन्य विशेष मेहमानों के लिए होगा। दोनों मंचों पर करीब 150-150 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था है।

 ⁠

3 लाख लोगों की भीड़ का लक्ष्य

शपथ ग्रहण को NDA अपनी ताकत दिखाने का मंच भी बना रहा है। लगभग 3 लाख लोगों को जुटाने की तैयारी है। हर विधायक को 5,000 लोगों की भीड़ लाने की जिम्मेदारी दी गई है। चूंकि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शामिल होंगे, इसलिए गांधी मैदान की सुरक्षा SPG के जिम्मे है। सुरक्षा में 2500 से अधिक जवान, 250 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, 250 मजिस्ट्रेट, की तैनाती की गई है। गांधी मैदान के आसपास की ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात हैं।

ड्रोन और CCTV से चौकसी

24 घंटे ड्रोन कैमरों से मैदान और आसपास की लाइव निगरानी की जा रही है। गांधी मैदान में 128 CCTV कैमरे लगे हैं, जिनमें से खराब हो चुके कैमरे भी ठीक किए जा चुके हैं। हर गेट पर मेटल डिटेक्टर, बैरिकेडिंग और बहु-स्तरीय चेकिंग की व्यवस्था है।

VVIP प्रवेश गेट नंबर-1 से

बता दें कि गांधी मैदान में कुल 13 गेट हैं। गेट नंबर-1 केवल VVIP—पीएम, सीएम, राज्यपाल, मंत्रियों और शपथ लेने वाले विधायकों—के लिए आरक्षित है। आम जनता को गेट नंबर 5, 6, 7, 8, 9 और 10 से प्रवेश मिलेगा। स्टेट गेस्ट हाउस और जिला गेस्ट हाउस के कमरे आरक्षित किए गए हैं। राज्यों के CM और केंद्रीय नेताओं के लिए प्रीमियम होटलों में कमरे बुक हैं। नीतीश कुमार ने मंगलवार को गांधी मैदान का निरीक्षण किया। उनके साथ सम्राट चौधरी, नितिन नवीन और कई अधिकारी मौजूद रहे।

20 नवंबर का ट्रैफिक प्लान जारी

समारोह के दिन पटना में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। गांधी मैदान और उसके आसपास वाहनों की नो-एंट्री। डाकबंगला, जेपी गोलंबर, रामगुलाम चौक, भट्टाचार्या मोड़ समेत प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन। अस्पतालों को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी रूट खुला रहेगा। बसों की पार्किंग जेपी गंगा पथ पर तय की गई है। बांस घाट और अशोक राजपथ में कर्मचारियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था। जो लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना चाहते हैं, उन्हे नीचे दी गई 24 बिंदुओं का प्लान देखना होगा।

जानें 20 नवंबर को पटना का ट्रैफिक प्लान जानें

1. भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।
2. डाकबंगला चौराहा से सभी गाड़ियों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेंद्र पथ की ओर जाने दिया जाएगा।
3. न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में गाड़ियों को नहीं जाने दिया जाएगा।
4. जेपी गोलंबर से चिल्ड्रन पार्क के बीच का मार्ग सुरक्षित रहेगा। इमरजेंसी की स्थिति में इस रास्ते से होकर तारा हॉस्पिटल या पीएमसीएच और अन्य नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचा जाएगा। इस रास्ते पर आम गाड़ियां नहीं चलेंगी।
5. पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
6. रामगुलाम चौक से पश्चिम, जेपी गोलंबर की ओर वाहनों की नो एंट्री है।
7. जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक और डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन गोलंबर तक सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन, ठेले नहीं लगेंगे।
8. बुद्ध मार्ग से पूर्व छज्जू बाग टीएन बनर्जी पथ पर गाड़ियों की नो एंट्री है।
9. नवीन पुलिस केंद्र गेट नं-1 से बैंक रोड को ओर गाड़ियां नहीं चलेंगी।
10. रामगुलाम चौक से एक्जीविशन रोड में सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन, ठेले नहीं लगेंगे।
11. जिलाधिकारी आवास (चिल्ड्रन पार्क) से पुलिस लाइन तिराहा तक पार्किंग नहीं होगी, ठेले भी नहीं लगेंगे।
12. गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ सड़क पर गाड़ियां, ठेले नहीं लगेंगे।
13. गांधी मैदान में किसी भी प्रकार के वाहन और ठेले की नो एंट्री रहेगी।
14. ठाकुरबाड़ी मोड़, बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।
15. IMA हॉल, होटल पनास, ट्वीन टावर, मौर्या होटल के सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर गाड़ियों को नहीं जाने दिया जाएगा।
16. अशोक राजपथ में जामुन गली मोड़ से पश्चिम (कारगिल चौक) की तरफ वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।
17. बेली रोड से गांधी मैदान की ओर जाने वाले रिक्शा, ठेला, ऑटो एवं अन्य धीरे चलने वाले वाहनों को आयकर गोलंबर से दाहिने वीरचंद पटेल पथ में मोड़ दिया जाएगा।
18. बुद्ध मार्ग में कोतवाली ‘टी’ से पुलिस लाइन तिराहा तक पूर्व की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे।
19. गांधी मैदान क्षेत्र में स्थित ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी बांस घाट जाने वाले रास्ते में या अशोक राजपथ में डबल डेकर ब्रिज के नीचे गाड़ियां पार्क कर सकते हैं।
20. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जेपी सेतु से आने वाली बसों की पार्किंग जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय गोलंबर से कंगन घाट की ओर एक फ्लैंक में की जाएगी।
21. कृष्णा घाट से पश्चिम गंगापथ के दोनों फ्लैंक पर दीघा गोलंबर तक (कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
22. बारी पथ, नेहरू पथ पर निजी वाहनों के परिचालन में परिवर्तन में नहीं है।
23. एयरपोर्ट जाने वाले यात्री जगदेव पथ का प्रयोग कर सकते हैं।
24. कार्यक्रम में शामिल होने वाले आमजनों का प्रवेश गांधी मैदान गेट नं -5, 6, 7, 8, 9 और 10 से होगा।
25. पास धारक VIP बुद्ध मार्ग होते हुए आयुक्त कार्यालय के सामने से गांधी मैदान गेट नं- 4 से प्रवेश करेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com