#SarkaronIBC24: कल होगा नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट, पटना से दिल्ली तक गरमाया सियासी माहौल

Nitish Kumar's floor test : जेडीयू विधायक दल की बैठक में 5 विधायक लापता हो गए, जिनमें से 1 ने बाहर होने का हवाला दिया...जबकि 4 के मोबाइल फोन भी बंद बताए जा रहे हैं...

#SarkaronIBC24: कल होगा नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट, पटना से दिल्ली तक गरमाया सियासी माहौल
Modified Date: February 11, 2024 / 11:30 pm IST
Published Date: February 11, 2024 11:28 pm IST

Nitish Kumar’s floor test

पटना। सरकार में बात अब बिहार की…जहां नीतीश सरकार का कल फ्लोर टेस्ट होना है…जिसे लेकर, पटना से दिल्ली तक सियासी माहौल गरमाया हुआ है। हाल ही में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू इंडी गठबंधन से पाला बदलकर एनडीए में शामिल हुई है। मुख्यमंत्री हालांकि नीतीश कुमार ही बने रहे, लेकिन उन्होंने सरकार महागठबंधन की गिरा कर एनडीए की बना दी है।

ना सिर्फ़ बिहार बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में खेला करने के बाद CM नीतीश आश्वस्त हैं कि बहुमत परीक्षण में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने वाली… दूसरी ओर, पूर्व डिप्टी CM से नेता प्रतिपक्ष बन चुके तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ रिलैक्स मूड में शायद गाना सुन रहे हैं कि मत छेड़ो हमें…हम सताए हुए हैं… हालांकि उनकी पार्टी कह रही है कि किसकी कितनी ताकत ये पता चल जाएगा..

जेडीयू विधायक दल की बैठक में 5 विधायक लापता हो गए, जिनमें से 1 ने बाहर होने का हवाला दिया…जबकि 4 के मोबाइल फोन भी बंद बताए जा रहे हैं…

बिहार में सबकुछ ठीक है?
जेडीयू बैठक में 5 विधायक लापता
दिलीप राय, बीमा भारती, रिंकू सिंह, सुदर्शन के मोबाइल बंद
डॉ. संजीव भी नदारद, ‘बाहर’ होने की ख़बर

read more: किसान संघों के निर्धारित मार्च से पहले दिल्ली और हरियाणा की सीमाएं सील की गईं

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, बहुमत का आंकड़ा 122 है।
एनडीए में 128 विधायक हैं, जिनमें बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, HAM के 4, निर्दलीय 01 हैं।दूसरी ओर, विपक्ष के पास 114 का आंकड़ा है। इनमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19 और लेफ्ट के 16 विधायक हैं।

बिहार में शक्ति परीक्षण
NDA MG
BJP – 78 RJD – 79
JDU- 45 CONG.-19
HAM-04 LEFT-16
IND. – 01 AIMIM-01
TOTAL-128 TOTAL-115

ऐसे में कुल मिलाकर 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार को किसी सेट बैक की गुंजाइश तो नहीं दिख रही, लेकिन चाणक्य भूमि बिहार की राजनीति में असंभव भी कुछ नहीं…तो इंतज़ार कीजिए..फ्लोर टेस्ट के नतीजे का..

ब्यूरो रिपोर्ट, IBC24

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com