कटिहार, 20 अप्रैल (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने राजनीति में परिवारवाद को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर शनिवार को निशाना साधते हुए दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल शासनकाल के दौरान किसी को नौकरी नहीं दी गयी, राज्य में जो भी नियुक्तियां हुईं, वे उनके कार्यकाल के दौरान हुईं।
कटिहार में एक चुनावी सभा के दौरान लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं। हट गए तो बीवी को बना दिया और अब बाल-बच्चे को… पैदा तो बहुत कर दिए… इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को बाल-बच्चा… लेकिन उतना किया.. और उसी में कई दो बेटी और दो बेटा को लगाकर (राजनीति में)… ये लोग क्या बोलते रहते हैं । वे पुरानी बातें भूल जाते हैं इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था।’’
उन्होंने राजद के 15 वर्षों के शासनकाल की ओर इशारा करते हुए पार्टी सुप्रीमों पर प्रहार किया और दावा करते हुए कहा, ‘‘कभी किसी को नौकरी देते नहीं थे । हमने इन लोगों अपनी सरकार में रखा था पर बाद में हटा दिया.. पर आजकल … उनका बेटा बोलते रहता है कि हम किए। अब बताइए उसने क्या किया। 2020 में ही हमने अपने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत 10 लाख नौकरी दिए जाने के बारे में तय कर दिया था।’’
राजद नेता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस भाषा और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह बहुत ही अशोभनीय है। इस तरह के बयान भाजपा और जद(यू) खेमे की बौखहाट को दर्शाता है ।
कांग्रेस नेता आनंद माधव ने कहा कि नीतीश कुमार का इस तरह का बयान देना इस बात को दर्शाता है कि वह किस मानसिक स्थिति से वह गुजर रहे हैं । दरअसल उनके पास कोई मुद्दे नहीं हैं जिनको लेकर वह जनता के बीच जाएं। उन्होंने ऐसा कुछ किया ही नहीं जो जनता के बीच जाकर बताएं इसलिए इस तरह की बातें वे करेंगे।
उन्होंने कुमार से कहा, ‘‘आप सरकार में है, कानून बना दीजिए, अधिक बच्चा पैदा करने वाले को जेल में डाल दीजिए । ऐसी कोई बात करता है ।’’
भाषा अनवर अमित माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)