पटना, 27 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन से आए 76 वर्षीय प्रवासी भारतीय का शव मंगलवार को पटना के जक्कनपुर इलाके में स्थित एक होटल के कमरे से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाध्यक्ष (एसएचओ) ऋतुराज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अजय कुमार शर्मा के रूप में हुई है और वह 18 जनवरी से होटल में ठहरे हुए थे।
उन्होंने कहा, “सोमवार को शाम करीब चार बजे होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। फोन कॉल का भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सुरक्षा कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो शर्मा को बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया।”
अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने होटल के कमरे से साक्ष्य एकत्र किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया है।
उन्होंने कहा, “शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।”
एसएचओ ने यह भी बताया कि शर्मा के लंदन में रहने वाले परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
भाषा कैलाश मनीषा
मनीषा