Tejashwi Yadav appointed RJD national executive president, image source: ANI
Patna News: बिहार की सियासत में रविवार को बड़ा उलटफेर हुआ है..RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया.. (Tejashwi Yadav appointed RJD national executive president) लालू प्रसाद यादव ने खुद उन्हें प्रमाण-पत्र सौंपा..लालू अब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, लेकिन 2028 तक..उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद तेजस्वी ही पूर्ण अध्यक्ष बनेंगे।
तो सवाल ये है कि तेजस्वी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने से क्या बदलेगा ?..सबसे बड़ा बदलाव तो ये है कि पार्टी की असली ताकत अब तेजस्वी के हाथों में आ गई है..(Tejashwi Yadav appointed RJD national executive president) वे पहले से ही ज्यादातर बड़े फैसले ले रहे थे – संगठन, रणनीति, टिकट वितरण तक..सब कुछ उन्हीं के हाथों में था..लेकिन अब औपचारिक तौर पर उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष जितनी ही पावर मिल गई है..
इस फैसले से संगठन को मजबूत करने, बूथ-स्तर तक विस्तार और युवा-महिला वोटरों को जोड़ने की रफ्तार बढ़ेगी..बिहार विधानसभा चुनाव की हार के बाद पार्टी में जो निराशा थी, उसे भूलकर आगे बढ़ने का संदेश देते हुए..तेजस्वी ने कहा कि..या तो मोदी के चरण में रहो, या उनसे लड़ो..हम नहीं झुकेंगे..(Tejashwi Yadav appointed RJD national executive president) पार्टी के अंदर असंतोष या चुनाव में गद्दारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है…ये कदम RJD को नया, युवा और आक्रामक चेहरा देगा..
लेकिन परिवार में तनाव भी साफ दिख रहा है..बहन रोहिणी आचार्य ने X पर तंज कसा ..गिरोह-ए-घुसपैठ की कठपुतली बने शहजादे को ताजपोशी मुबारक…(Tejashwi Yadav appointed RJD national executive president) उन्होंने जवाब मांगते हुए कहा कि जिम्मेदारी संभालने वाले अपनी गिरेबान में झांकें…कुल मिलाकर, RJD अब तेजस्वी के नेतृत्व में नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी..क्या ये फैसला पार्टी की किस्मत बदल पाएगा? ये तो अब समय ही बताएगा।