ऑपरेशन सिंदूर: बीएसएफ उपनिरीक्षक का पार्थिव शरीर पटना हवाई अड्डे लाया गया

ऑपरेशन सिंदूर: बीएसएफ उपनिरीक्षक का पार्थिव शरीर पटना हवाई अड्डे लाया गया

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 01:56 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 1:56 pm IST

पटना, 12 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलीबारी के दौरान शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को पटना हवाई अड्डे पर लाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात थे।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और हवाई अड्डे पर पुष्पांजलि अर्पित किए जाने के बाद इम्तियाज के पार्थिव शरीर को सारण जिले के नारायणपुर गांव स्थित उनके घर ले जाया गया।

पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इम्तियाज का पार्थिव शरीर लेने के लिए बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, कई मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हवाई अड्डे पर मौजूद रहे।

इम्तियाज के बेटे इमरान रजा ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘मेरे पिता बहुत मजबूत व्यक्ति थे। मैंने उनसे आखिरी बार 10 मई (शनिवार) को सुबह साढ़े पांच बजे बात की थी। उनके दाहिने पैर में चोट लगी थी। मुझे अपने पिता पर गर्व है और मैं उन सभी को सलाम करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।’’ शनिवार शाम को वह शहीद हो गए।

इमरान ने कहा कि भारत में आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान को उचित सबक सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार को पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब देना चाहिए कि किसी बेटे को कभी अपने पिता को न खोना पड़े।’’

हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यादव ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इम्तियाज शहीद हो गए। उनके जैसे बहादुर लोगों की वजह से ही आज हम सुरक्षित हैं। देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।’’

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, ‘‘मोहम्मद इम्तियाज का बलिदान व्यर्थ नहीं गया… हमारे बहादुर सैनिकों ने उनके बलिदान का बदला ले लिया है।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)