पटना: हत्या आरोपी ने हिरासत से भागने की कोशिश की, पुलिस ने पैर में गोली मारी

पटना: हत्या आरोपी ने हिरासत से भागने की कोशिश की, पुलिस ने पैर में गोली मारी

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 07:45 PM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 07:45 PM IST

पटना, 16 अगस्त (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति को पुलिस ने उस समय पैर में गोली मार दी, जब उसने हिरासत से भागने की कोशिश की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पटना पुलिस ने अंशु कुमार को 10 जुलाई को रानीतालाब इलाके में रेत खनन कारोबार से जुड़े रामकांत यादव (50) की हत्या के सिलसिले में बृहस्पतिवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया था।

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “कुमार को शुक्रवार को पटना ले आया गया। उसे उस जगह ले जाया जा रहा था, जहां उसने अपराध में इस्तेमाल हथियार छिपाया था। जब पुलिस टीम धना निसरपुरा इलाके में पहुंची, तो उसने हिरासत से भागने की कोशिश की।”

बयान के मुताबिक, “पुलिस ने नियंत्रित गोलीबारी की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई।”

इसमें कहा गया है कि गोली लगने के बाद कुमार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बयान के अनुसार, यादव की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है।

इसमें कहा गया है कि कुमार कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित है।

पुलिस के मुताबिक, यादव की हत्या के सिलसिले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप