पटना का चिड़ियाघर सैन डिएगो के बाद गैंडा संरक्षण का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा: अधिकारी

पटना का चिड़ियाघर सैन डिएगो के बाद गैंडा संरक्षण का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 01:12 AM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 01:12 AM IST

पटना, 22 सितंबर (भाषा) गैंडों की संख्या के लिहाज से पटना का चिड़ियाघर अमेरिका के सैन डिएगो चिड़ियाघर के बाद दूसरा सबसे बड़ा गैंडा संरक्षण केंद्र बनकर उभरा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (डीईएफसीसी) के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा, ‘गैंडे हमारी प्राकृतिक विरासत का हिस्सा हैं।’

डीईएफसीसी द्वारा जारी बयान के अनुसार, संजय गांधी जैविक उद्यान में कुल 34 गैंडे रखे गए हैं, जिनमें से 25 का जन्म चिड़ियाघर में ही हुआ था।

भाषा

नोमान पारुल

पारुल