ADG Kundan Krishnan Video: ‘मई जून में ज्यादा मर्डर होते हैं…क्योंकि किसानों के पास काम नहीं होता’ ADG का बयान सुनकर पीट लेंगे माथा

ADG Kundan Krishnan Video: 'मई जून में ज्यादा मर्डर होते हैं...क्योंकि किसानों के पास काम नहीं होता' ADG का बयान सुनकर पीट लेंगे माथा

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 01:53 PM IST

ADG Kundan Krishnan Video: 'मई जून में ज्यादा मर्डर होते हैं...क्योंकि किसानों के पास काम नहीं होता' / Image Source: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • ADG STF ने दिया चौंकाने वाला बयान
  • किसानों के खाली रहने को बताया अपराध का कारण
  • चुनाव के समय हत्या की घटनाएं ज्यादा दिखती हैं

पटना: ADG Kundan Krishnan Video: बिहार में अपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। हाल ही में बिहार के कई शहरों में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब जनता की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं और लोग पूछ रहे हैं कि अपराधिक घटनाओं में इजाफा क्यों हो रहा है। जनता के इस सवाल के जवाब में ADG STF कुंदन कृष्णन ने ऐसा बयान दिया है कि पूरे देश में हड़कंप मच गया है।

Read More: Sex racket busted: स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा.. फर्जी ग्राहक बनकर पहुंची थी पुलिस की टीम, 3 आरोपी गिरफ्तार

ADG Kundan Krishnan Video: ADG STF कुंदन कृष्णन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “बिहार में अप्रैल, मई और जून में मर्डर की घटनाएं इसलिए ज्यादा होती हैं क्योंकि इस मौसम में किसान खाली रहते हैं। जब तक बारिश नहीं होती, तब तक कृषक समाज के पास ज्यादा काम नहीं होता, और इसी दौरान अपराध बढ़ते हैं।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि “जैसे ही बारिश शुरू होती है, किसान खेतों में व्यस्त हो जाते हैं और मर्डर जैसी घटनाएं घट जाती हैं।” उनका मानना है कि बेरोजगारी और खाली समय के कारण युवा पैसे की चाह में सुपारी किलिंग जैसे अपराधों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ADG कुंदन कृष्णन ने यह भी कहा कि हत्याएं तो पूरे राज्य में होती हैं, लेकिन चुनाव का माहौल होने के कारण राजनीतिक दल और मीडिया इस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

Read More: Tata Punch vs Nexon: 60% सेल्स का दबदबा! टाटा नेक्सन और पंच की जून 2025 में धूम, कौन सी SUV है आपके लिए परफेक्ट?

 

 

ADG STF कुंदन कृष्णन का "किसान और मर्डर" पर बयान क्या है?

उन्होंने कहा कि मई-जून में किसान खाली रहते हैं, इसलिए उस वक्त मर्डर की घटनाएं ज्यादा होती हैं।

क्या ADG STF का यह बयान आधिकारिक पुलिस डेटा पर आधारित है?

बयान में ऐसा कोई डेटा प्रस्तुत नहीं किया गया, यह महज़ एक तर्क के रूप में सामने आया है।

क्या किसानों को मर्डर से जोड़ना सही है?

सोशल मीडिया पर लोग इसे किसान समुदाय का अपमान मान रहे हैं और इस पर नाराज़गी जता रहे हैं।

बिहार में गर्मियों में मर्डर की घटनाएं क्या वास्तव में ज्यादा होती हैं?

कुछ रिपोर्ट्स में यह ट्रेंड देखा गया है, लेकिन कारणों पर बहस जारी है।

क्या ADG STF के इस बयान पर सरकार की कोई प्रतिक्रिया आई है?

अब तक इस बयान पर सरकारी स्तर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।