Bihar Model Code of Conduct Lifted: बिहार समेत देश के 7 राज्यों से हटाई गई आदर्श आचार संहिता.. अब नई सरकार लेगी फैसले, चुनाव आयोग का ऐलान

Bihar Model Code of Conduct Lifted: बिहार विधानसभा चुनाव और छह राज्यों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश में 14 नवंबर को हुए उपचुनावों की मतगणना के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदर्श आचार संहिता को 16 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था।

Bihar Model Code of Conduct Lifted: बिहार समेत देश के 7 राज्यों से हटाई गई आदर्श आचार संहिता.. अब नई सरकार लेगी फैसले, चुनाव आयोग का ऐलान

Bihar Model Code of Conduct Lifted || Image- ANI News File

Modified Date: November 17, 2025 / 01:29 pm IST
Published Date: November 17, 2025 1:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार में आचार संहिता समाप्त
  • ईसीआई ने जारी की अधिसूचना
  • चुनाव प्रक्रिया पूरी होने पर हटाई गई

Bihar Model Code of Conduct Lifted: नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बिहार में चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनावों के पूरा होने के बाद आदर्श आचार संहिता हटा दी है। इस संबंध में रविवार को जारी नोटिफिकेशन में अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी ने कहा, “मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तारीख से लागू होते हैं और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहते हैं।”

Bihar Election Result News: क्या लिखा है अधिसूचना में?

अधिसूचना में कहा गया है कि, “अब, बिहार विधानसभा के आम चुनाव, 2025 और जम्मू-कश्मीर (27-बडगाम एसी और 77-नगरोटा एसी), राजस्थान (193-अंता एसी), झारखंड (45-घाटशिला (एसटी) एसी), तेलंगाना (61-जुबली हिल्स एसी), पंजाब (21-तरनतारन एसी), मिजोरम (2-डंपा (एसटी) एसी) और ओडिशा के विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव के संबंध में परिणाम। (71-नुआपाड़ा एसी) संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा घोषित कर दिया गया है, आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है,”

Bihar Nitish Kumar News: बढ़ा दी गई थी आचार संहिता की मियाद

Bihar Model Code of Conduct Lifted: बिहार विधानसभा चुनाव और छह राज्यों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश में 14 नवंबर को हुए उपचुनावों की मतगणना के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदर्श आचार संहिता को 16 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। वही 6 अक्टूबर को भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। बिहार में जिला मजिस्ट्रेटों ने आदर्श आचार संहिता की समाप्ति तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी की, जिससे जिले में विजय जुलूसों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो गया था।

 ⁠

Bihar Adarsh Achar Samhita News: NDA को मिला प्रचंड समर्थन

बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए गए, जिसमें सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने कुल 243 में से 202 सीटें जीतीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 89 सीटें हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। एनडीए में जनता दल (यूनाइटेड) ने 85 सीटें जीतीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 4 सीटें जीतीं। बिहार में विपक्षी महागठबंधन सिर्फ़ 35 सीटों पर सिमट गया, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 25 सीटें जीतकर भारी जीत हासिल की। ​​कांग्रेस ने छह सीटें, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) ने दो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने एक और भारतीय समावेशी पार्टी ने एक सीट जीती।

इन्हें भी पढ़ें:

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown