Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025…पीएम मोदी बोले, “पहले मतदान, फिर जलपान! इस चरण में इतने मतदाता करेंगे वोट…

बिहार में आज लोकतंत्र का महापर्व आरंभ हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ भाग लेने की अपील की है।

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 09:44 AM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 12:12 PM IST

Bihar Vidhansabha Chunav 2025/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की।
  • पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा – पहले मतदान, फिर जलपान।
  • पहले चरण में 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार में आज लोकतंत्र का महापर्व आरंभ हो गया है। विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत गुरुवार को राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ भाग लेने की अपील की है।

Bihar 1st phase election latest News: पीएम ने एक्स पर कियी पोस्ट

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है, पहले मतदान, फिर जलपान!”

बिहार में इस बार पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या लाखों में है। चुनाव आयोग ने भी लोगों से अपील की है कि वे अपने वोट के अधिकार का उपयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

Bihar chunav pehle charan ki voting: पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। इस चरण में लगभग 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किए हैं। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कई टुकड़ियाँ सुरक्षा में तैनात हैं ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहे।

बड़े चेहरे मैदान में

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: आज के पहले चरण में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। INDIA गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे प्रमुख नेता इस चरण में मैदान में हैं। इन सीटों पर मुकाबला बेहद रोचक माना जा रहा है। सभी दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।

बिहार में कुल दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। पहले चरण का मतदान आज यानी 6 नवंबर 2025 को हो रहा है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा। 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी और उसी दिन यह तय होगा कि बिहार की सत्ता पर किसका कब्जा होगा।

इन्हें भी पढ़ें :- 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण कब है?

पहला चरण 6 नवंबर 2025 (गुरुवार) को है।

पहले चरण में कितनी सीटों पर मतदान होगा

पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा

बिहार चुनाव 2025 में कुल कितने उम्मीदवार मैदान में हैं?

पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।