Bihar Chunav Result 2025 : AIMIM ने इन सीटों पर दर्ज की जीत, किशनगंज में कांग्रेस का भी खुला खाता

Bihar Chunav Result 2025: किशनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद कमरुल होदा ने 80 हजार से ज्यादा वोट लाकर जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी की स्वीटी सिंह को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।

Bihar Chunav Result 2025 : AIMIM ने इन सीटों पर दर्ज की जीत, किशनगंज में कांग्रेस का भी खुला खाता
Modified Date: November 14, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: November 14, 2025 5:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 61 सीटों पर लड़ी पार्टी सिर्फ पांच सीटों पर बढ़त
  • शकील अहमद खान भी अपनी सीट पर पीछे
  • कांग्रेस नेताओं ने आत्ममंथन की बात कही

Bihar Chunav Result 2025, पटना: बिहार चुनाव में रुझानों के बाद अब तेजी से परिणाम सामने आ रहे हैं। चुनाव आयोग की तरफ से जारी नतीजों के अनुसार, अकेले बिहार के चुनावी मैदान में उतरी AIMIM ने कोछाधामन सीट के रूप में पहली जीत दर्ज कर ली है। पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद सरवर आलम ने 23 हजार से ज्यादा मतों से राजद के मुजाहिद आलम को हराया। AIMIM को यहां 81 हजार 860 वोट मिले थे। सीट पर तीसरे स्थान पर भाजपा की बीना देवी रहीं।

इनके अलावा जोकीहाट से मोहम्मद मुर्सीद आलम और अमौर से अख्तरुल ईमान ने भी जीत हासिल कर ली है। मोहम्मद मुर्सीद आलम को 28803 मतों से जीत मिली है। वहीं अख्तरुल ईमान को 38928 वोटों से जीत मिली है। वहीं बहादुरगंज से तौशीफ आलम और बैसी से गुलाम सरवर बढ़त बनाए हुए हैं।

61 सीटों पर लड़ी पार्टी सिर्फ पांच सीटों पर बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा झटका लगा है। 61 सीटों पर लड़ी पार्टी सिर्फ पांच सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है। इसमें से किशनगंज सीट जीतकर कांग्रेस ने अपनी बोहनी कर ली है। किशनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद कमरुल होदा ने 80 हजार से ज्यादा वोट लाकर जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी की स्वीटी सिंह को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।

 ⁠

Bihar Chunav Result 2025 वहीं किशनगंज के अलावा कांग्रेस मनिहारी सीट पर लीड कर रही है, यहां से पार्टी प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह लगभग तीन हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। साथ ही वाल्मिकीनगर में सुरेंद्र प्रसाद, चनपटिया में अभिषेक रंजन और अररिया से अब्दुल रहमान आगे चल रहे हैं।

शकील अहमद खान भी अपनी सीट पर पीछे

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम और विधायक दल (सीएलपी) के नेता शकील अहमद खान भी अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं। राजेश राम औरंगाबाद जिले की कुटुंबा और खान कटिहार जिले की कदवा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार हैं।

निर्वाचन आयोग की बेवसाइट के अनुसार कुटुंबा सीट पर राजेश राम, हम (सेक्युलर) के उम्मीदवार ललन राम से पीछे चल रहे हैं। वहीं, कदवा में सीएलपी नेता शकील अहमद खान जद (यू) प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी से पीछे हैं।

कांग्रेस नेताओं ने आत्ममंथन की बात कही

Bihar Chunav Result 2025 इधर पार्टी के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए नेताओं ने आत्ममंथन की बात कही है। दिल्ली में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि पार्टी गहराई से सभी पहलुओं का विश्लेषण करेगी। उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, हम सभी पहलुओं पर विचार करेंगे। चुनाव में जहां कमियां रहीं, हम जानने की कोशिश करेंगे कि कहां पिछड़ गए, इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर आगे सुधार किया जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com