Bihar Election Result 2025: टूट गया लालू के लाल का दिल! इतने वोटों से हारे चुनाव, छोटे भाई तेजस्वी को बताया फेलस्वी, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
बिहार चुनाव में NDA ने बड़ी बढ़त बना ली है, जबकि महागठबंधन को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। महुआ सीट से तेजप्रताप यादव चुनाव हार गए हैं। JJD ने पोस्ट कर कहा कि तेजस्वी ‘फेलस्वी’ हो गए। तेजप्रताप ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता का फैसला सिर-माथे पर है और उनके दरवाज़े हमेशा जनता के लिए खुले रहेंगे।
Bihar Election Result 2025
- बिहार चुनाव में NDA 202 सीटों पर आगे, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 पर सिमटा।
- तेजप्रताप यादव महुआ से चुनाव हार गए, JJD ने RJD नेतृत्व पर निशाना साधा।
- तेजप्रताप ने कहा— “जनता का फैसला स्वीकार है, जनता के लिए मेरे दरवाज़े हमेशा खुले रहेंगे।
Bihar Election Result 2025 पटना: बिहार चुनाव के नतीजे साफ होने लगे हैं। NDA 202 और महागठबंधन 35 सीटों पर आगे है। इस चुनाव महागठबंधन को तगड़ा नुकसान हो रहा है। प्रदेश में कांग्रेस की हालात बेहद बुरी है। तेजप्रताप यादव महुआ से चुनाव हार गए हैं। उनकी पार्टी JJD ने हार के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है- तेजस्वी फेलस्वी हो गया। RJD को जयचंदों ने खोखला कर दिया। मोदी विश्व के मजबूत नेता हैं। NDA को उसकी एकता ने जिताया।
मेरे दरवाज़े जनता के लिए हमेशा खुले रहेंगे
Bihar Election Result 2025 JJD अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘जो लोग अपनी कुर्सी और अपनी राजनीति बचाने के लिए अपने ही घर में आग लगाते हैं। इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। मैं बार-बार कहता हूं… जनता मां-बाप है, जनता का फ़ैसला सिर-माथे पर है और आज भी उसी भावना से मैं आपके फ़ैसले को मानता हूं। हार और जीत अलग-अलग चीज़ें हैं लेकिन पक्का इरादा और कोशिश ही असली जीत है। मैं महुआ की जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश करता रहूंगा। चाहे मैं MLA बनूं या न बनूं मेरे दरवाज़े जनता के लिए हमेशा खुले रहेंगे।’
जनता ने सुशासन को खुले दिल से स्वीकार किया
Bihar Election Result 2025 एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘बिहार ने सुशासन की सरकार चुनी है। हम इसका सम्मान करते हैं और हर कदम पर जनता के हित में क्रिएटिव भूमिका निभाएंगे। यह जीत हमारे सफल प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे मज़बूत नेता नरेंद्र मोदी जी की पर्सनैलिटी और उनकी जादुई लीडरशिप का कमाल है। जनता ने नीतीश कुमार के सुशासन को खुले दिल से स्वीकार किया है। बिहार की यह ऐतिहासिक जीत BJP, भारत के गृह मंत्री और BJP के चाणक्य अमित शाह जी, और BJP बिहार के इंचार्ज मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की दिन-रात की मेहनत का नतीजा है।’


Facebook



