Bihar News: बिहार की महिलाओं को मिली बड़ी सौगात, CM नीतीश ने 80 पिंक बसों को दिखाई हरी झंडी, 1065 बसों में में मिलेगा ई-टिकटिंग का लाभ

Bihar News: बिहार की महिलाओं को मिली बड़ी सौगात, CM नीतीश ने 80 पिंक बसों को दिखाई हरी झंडी, 1065 बसों में में मिलेगा ई-टिकटिंग का लाभ

Bihar News: बिहार की महिलाओं को मिली बड़ी सौगात, CM नीतीश ने 80 पिंक बसों को दिखाई हरी झंडी, 1065 बसों में में मिलेगा ई-टिकटिंग का लाभ

Bihar News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 8, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: September 8, 2025 8:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर की ओर बड़ा कदम,
  • सीएम नीतीश ने 80 पिंक बसों को किया रवाना,
  • बिहार की 1065 बसों में शुरू हुई ई-टिकटिंग,

पटना: Bihar News:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 01 अणे मार्ग से सुगम परिवहन हेतु महिलाओं के लिए द्वितीय चरण में 80 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी 1065 बसों में ई-टिकटिंग सुविधा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने बसों को रवाना करने के पूर्व उनका निरीक्षण किया और उनमें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

Read More :कल बंद रहेंगी सभी मांस-मटन की दुकानें, निगम ने जारी किए सख्त आदेश, नियम तोड़ने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना

Bihar News:  महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है, जिसके तहत द्वितीय चरण में 80 पिंक बसों का परिचालन शुरू किया गया है। इससे महिलाओं का सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा तथा उन्हें आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

 ⁠

Read More : सेना के जवान ने घर में लगाया भगवा झंडा तो पूरे गांव में बवाल, आरक्षक ने की सरेआम बदसलूकी, मौके पर पहुंचे भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने कह दी ये बड़ी बात

Bihar News:  इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, राज्य परिवहन आयुक्त आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।