Publish Date - September 8, 2025 / 08:46 PM IST,
Updated On - September 8, 2025 / 08:46 PM IST
Bihar News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर की ओर बड़ा कदम,
सीएम नीतीश ने 80 पिंक बसों को किया रवाना,
बिहार की 1065 बसों में शुरू हुई ई-टिकटिंग,
पटना: Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 01 अणे मार्ग से सुगम परिवहन हेतु महिलाओं के लिए द्वितीय चरण में 80 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी 1065 बसों में ई-टिकटिंग सुविधा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने बसों को रवाना करने के पूर्व उनका निरीक्षण किया और उनमें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
Bihar News: महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है, जिसके तहत द्वितीय चरण में 80 पिंक बसों का परिचालन शुरू किया गया है। इससे महिलाओं का सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा तथा उन्हें आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
Bihar News: इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, राज्य परिवहन आयुक्त आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
"पिंक बस योजना" बिहार सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुलभ सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराना है। इसके तहत महिलाओं के लिए विशेष रूप से आरक्षित बसों का संचालन किया जाता है।
बिहार में पिंक बसें किन शहरों में चलाई जा रही हैं?
फिलहाल पटना समेत राज्य के प्रमुख शहरी क्षेत्रों में इन बसों का संचालन किया जा रहा है। आने वाले समय में इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
ई-टिकटिंग सुविधा क्या है और इससे यात्रियों को क्या लाभ होगा?
"ई-टिकटिंग सुविधा" से यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। डिजिटल भुगतान के ज़रिए वे मोबाइल या बस में ही टिकट ले सकते हैं जिससे पारदर्शिता और समय की बचत होगी।
कितनी बसों में ई-टिकटिंग शुरू की गई है?
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी 1065 बसों में अब ई-टिकटिंग प्रणाली लागू कर दी गई है।
पिंक बस सेवा का लाभ किन्हें मिलेगा और इसका किराया कितना होगा?
इस सेवा का मुख्य लाभ महिलाओं को मिलेगा, लेकिन कुछ बसों में छात्राओं और बुजुर्ग महिलाओं के लिए भी विशेष सुविधा हो सकती है। किराया सामान्य बसों के समान रखा गया है ताकि यह आर्थिक रूप से सुलभ हो।