BPSC Re Exam LIVE Protest : बिहार में BPSC री-एग्जाम की मांग, Khan Sir के साथ सड़कों पर उतरे छात्र, किया ये बड़ा दावा
बिहार में BPSC री-एग्जाम की मांग, Khan Sir के साथ सड़कों पर उतरे छात्र...BPSC Re Exam LIVE Protest: Demand for BPSC re-exam in Bihar
BPSC Re Exam LIVE Protest : Image Source | ANI
- पटना में बीपीएससी परीक्षा धांधली के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी
- मशहूर शिक्षक खान सर भी आंदोलन में शामिल हुए
- छात्रों ने परीक्षा रद्द करने और जांच की मांग की
पटना: Patna News : 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के खिलाफ हजारों छात्रों ने सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज उठाई है। छात्रों की मुख्य मांग है कि परीक्षा को रद्द किया जाए, और इस आंदोलन को जाने-माने शिक्षक खान सर का भी समर्थन प्राप्त है।खान सर जो एक लोकप्रिय शिक्षक और यूट्यूबर हैं, भी छात्रों के साथ धरने में शामिल हुए हैं और उन्होंने परीक्षा में धांधली के ठोस सबूत होने का दावा किया है। सोमवार को मुसल्लहपुरहाट से गर्दनीबाग धरना स्थल तक छात्रों का विशाल हुजूम पहुंचा, जिसमें खान सर भी उनके साथ मौजूद थे। BPSC Re Exam LIVE Protest
Read More : CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल
छात्रों की प्रमुख मांगें
- बीपीएससी पीटी परीक्षा की रद्दीकरण।
- परीक्षा में धांधली की जांच और सख्त कार्रवाई।
- वादा और गया के ट्रेजरी से गायब हुए पेपरों की गहराई से जांच।
BPSC Re Exam LIVE Protest :छात्रों का कहना है कि 13 दिसंबर 2024 को बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा में बड़ी अनियमितताएं देखने को मिलीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपरों का गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ, और परीक्षाफल में हेरफेर किया गया।
#WATCH पटना, बिहार: BPSC अभ्यर्थियों ने 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला। pic.twitter.com/u8UT15GH2s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
खान सर का आरोप
BPSC Re Exam LIVE Protest : खान सर ने दावा किया कि नवादा और गया के ट्रेजरी से बीपीएससी परीक्षा के पेपर गायब हुए थे, जिन्हें बाद में बापू परीक्षा केंद्र पर भेजा गया। इन पेपरों का कबाड़ में बेचा जाना था, लेकिन 4 जनवरी को इन्हीं पेपरों का उपयोग परीक्षा में किया गया। यह पेपरों की गड़बड़ी का मुख्य कारण था, जिसके चलते परीक्षा परिणाम में भी हेरफेर हुआ। खान सर ने कहा की “हमारी मांग केवल पुनर्परीक्षा है। हम सरकार से अपील करते हैं कि इस धांधली को रोकने के लिए पुनर्परीक्षा करवाई जाए। इससे सरकार को ही फायदा होगा, और यह छात्रों के लिए न्याय की बात होगी।” हालांकि, छात्रों के आंदोलन के बावजूद सरकार या आयोग की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आंदोलन के दौरान कई बार लाठीचार्ज हुआ, और छात्रों पर केस दर्ज किए गए, लेकिन आंदोलन आज भी जारी है।
#WATCH पटना, बिहार: BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, “… हमारी महत्वाकांक्षा केवल पुनर्परीक्षा है… हम सरकार से विनती करते हैं। विपक्ष हमारा पूरा सहयोग नहीं कर रहा है… पुनर्परीक्षा सरकार के लिए काफी अच्छा है। अगर सरकार पुनर्परीक्षा कराएगी तो इससे उसे ही फायदा… pic.twitter.com/4JyXUOpaDS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025

Facebook



