(CM Nitish Kumar Health Deteriorated, Image Credit: ANI News)
बिहार: CM Nitish Kumar Health Deteriorated: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस कारण से उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
Read More: IPO News: आज खुल रहे हैं दो धमाकेदार IPO, ग्रे मार्केट में दिख रही हलचल, आपकी रणनीति क्या है?
CM Nitish Kumar Health Deteriorated: दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्दी-खांसी और जुकाम की समस्या हो गई है। इसी वजह से उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार को आज बिहार इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव के समापन कार्यक्रम में जाना था।
सीएम नीतीश की तबीयत खराब हो गई है, इस वजह से उनके कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है, सीएम नीतीश पटना में छह स्थानों पर करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास कार्य आरंभ कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे.#NitishKumar #NitishKumarHealth #Bihar #BiharNews #बिहार_न्यूज़ #बिहार #LiveCities pic.twitter.com/ikyegNULnU
— Live Cities (@Live_Cities) August 24, 2025