BIHR ELECTION 2025 || Image- IBC24 News File
Bihar Election Result 2025: पटना: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को कहा कि पार्टी के आकलन के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ‘इंडिया’ गठबंधन को भारी बढ़त मिल रही है। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन ने जिन 121 सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से करीब 72 सीटों पर जीत की उम्मीद है। पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस स्वयं पहले चरण में ‘‘दो अंकों का आंकड़ा पार’’ कर सकती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कई मंत्री अपनी संभावित हार को भांप चुके हैं और अब अपने “भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने” की कोशिश कर रहे हैं। खेड़ा ने कहा, “कम से कम एक उपमुख्यमंत्री और कई मंत्री अपने सरकारी आवास खाली करने की तैयारी में हैं और भ्रष्टाचार से जुड़ी फाइलें नष्ट की जा रही हैं। अगर किसी सरकारी कार्यालय में आग लगने की खबर आए तो हैरान मत होना।” तेजस्वी यादव के इस वादे पर कि सत्ता में आने पर वे हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे, खेड़ा ने कहा, “जो नेता 17 महीने में पांच लाख नौकरियां दे सकता है, वह यह वादा भी पूरा कर सकता है। तेजस्वी युवा नेता हैं और उनके आगे लंबा रास्ता है। वे जनता को धोखा नहीं देंगे।”
Bihar Election Result 2025: राजग पर निशाना साधते हुए खेड़ा ने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया कि “वोट चोरी” की कोशिशें हो रही हैं और “एक चोर पूरे राज्य में घूम रहा है।” उन्होंने कहा, “बिहार की जनता उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार है।” खेड़ा ने कहा कि यह चुनाव न केवल बिहार की दिशा तय करेगा बल्कि देश की राजनीति के विमर्श की रूपरेखा भी निर्धारित करेगा। उन्होंने कहा, “एक ओर हमारे पास ऐसे नेता हैं जो रैलियों में ‘कट्टा’ और ‘कनपट्टी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, और दूसरी ओर ऐसी राजनीति है जो हर घर को सरकारी नौकरी, सस्ती रसोई गैस और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा करती है।”