Rahul Gandhi Bihar Election: बिहार में हार से राहुल गांधी बेहद नाराज!.. 40 से ज्यादा नेताओं को पार्टी से बाहर करने की तैयारी, भेजा गया एक साथ नोटिस

Show cause notice to Congress leaders: कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया

Rahul Gandhi Bihar Election: बिहार में हार से राहुल गांधी बेहद नाराज!.. 40 से ज्यादा नेताओं को पार्टी से बाहर करने की तैयारी, भेजा गया एक साथ नोटिस

Show cause notice to Congress leaders || Open The Magazine FILE

Modified Date: November 19, 2025 / 12:30 pm IST
Published Date: November 19, 2025 12:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 43 कांग्रेस नेताओं को नोटिस
  • 21 नवंबर तक जवाब अनिवार्य
  • छह वर्ष निष्कासन की चेतावनी

Show cause notice to Congress leaders: पटना: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी-विरोधी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने के लिए मंगलवार को पूर्व मंत्री सहित 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एक विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी की अनुशासन समिति ने आधिकारिक लाइन से हटकर बयान देने के आरोप में इन नेताओं को नोटिस भेजा है। जिन नेताओं को नोटिस दिया गया उनमें पूर्व मंत्री वीणा शाही, कांग्रेस सदस्य मधुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश के पूर्व महासचिव कैसर खान, पूर्व विधायक सुधीर कुमार और विधान परिषद के पूर्व सदस्य अजय कुमार सिंह शामिल हैं।

Show cause notice to Congress leaders: कांग्रेस की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद यादव ने कहा, “सभी नेताओं को 21 नवंबर दोपहर तक समिति के समक्ष अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।” उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के भीतर जवाब नहीं मिलने पर समिति सख्त कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी, जिसमें छह वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन भी शामिल है। समिति ने कहा कि अनुशासन व एकता पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं और इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की क्षति को गंभीरता से लिया जाएगा।

 

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown