Gopal Mandal: ‘जब तक टिकट नहीं, तब तक नहीं हटूंगा’, CM हाउस के बाहर धरने पर बैठे JDU विधायक, टिकट बंटवारे पर हाईवोल्टेज ड्रामा
Gopal Mandal: 'जब तक टिकट नहीं, तब तक नहीं हटूंगा', CM हाउस के बाहर धरने पर बैठे JDU विधायक, टिकट बंटवारे पर हाईवोल्टेज ड्रामा
Gopal Mandal/Image Source: IBC24
- सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठे विधायक गोपाल मंडल
- चुनाव का टिकट नहीं मिलेगा मैं नहीं जाउंगा- गोपाल मंडल
- JDU के वरिष्ठ नेता पर टिकट काटने का लगाया आरोप
पटना: Bihar News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। इस बीच जनता दल के चर्चित विधायक गोपाल मंडल ने टिकट कटने की आशंका को लेकर बगावती तेवर अपना लिए हैं। गोपालपुर से मौजूदा विधायक मंडल पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक मुझे टिकट नहीं मिलेगा मैं यहां से नहीं हटूंगा। Gopal Mandal
Gopal Mandal: बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत सीटों का ऐलान अभी होना बाकी है लेकिन जेडीयू ने कई सीटों पर सिंबल बांटना शुरू कर दिया है। ऐसे में कई नेताओं की टिकट कटने की अटकलें तेज हो गई हैं। इसी को लेकर गोपाल मंडल नाराज हैं और उन्होंने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता पर साजिश के तहत उनका टिकट काटने का आरोप लगाया है। गोपाल मंडल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर डटे हुए हैं। वे लगातार सीएम नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम हाउस के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है लेकिन मंडल के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर टिकट नहीं मिला तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
विधायक जी यानी गोपालपुर के वर्ल्ड फेमस विधायक गोपाल मंडल मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गये हैं। सुरक्षाकर्मी उनको हटने बोल रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि हम हटबे नहीं करेंगे। जब तक मुख्यमंत्री जी मिलने नहीं बुलाते, न कोई गाड़ी जाने देंगे, न कोई आने देंगे। लगता है पावर… pic.twitter.com/phvZcfab4k
— Vivekanand Singh Kushwaha (@Journo_vivek) October 14, 2025
Gopal Mandal: गौरतलब है कि गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों और हरकतों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वे ट्रेन में अंडरवियर कांड को लेकर देशभर में सुर्खियों में आए थे। इसके अलावा उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को धमकाते नजर आए थे। मंडल अकेले ऐसे नेता नहीं हैं जो टिकट न मिलने से नाराज हैं। जेडीयू के कई अन्य नेता और संभावित उम्मीदवार भी सीएम आवास पहुंच रहे हैं। कुर्था, नबीनगर और दरभंगा सहित अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक पटना पहुंच चुके हैं। जेडीयू में टिकट वितरण को लेकर अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है।
यह भी पढ़ें
- सरकारी स्कूल में शिक्षिका की शर्मनाक करतूत! बच्चों को पढ़ाना छोड़ करती है ये काम, जानकार अधिकारी भी हैरान
- रातों रात 1500 रुपए में बुक होती थीं खूबसूरत लड़कियां! इस तरह से आते थे ग्राहक, किराए के घर में मकान मालिक के संग चलाता था सेक्स रैकेट
- पंचायत सचिव का अश्लील कांड! महिला रोजगार सहायक से रास्ते में अचानक करने लगा गंदी हरकत, थाने तक पंहुचा मामला
- सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! दीपावली से पहले सभी के खातों में जमा हो जाएगी सैलरी, डिप्टी सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

Facebook



