Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari News/Image Source: IBC24
धमतरी: Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षिका पर बच्चों की पढ़ाई को पूरी तरह नज़रअंदाज़ करने और शाला में ही सोने के गंभीर आरोप लगे हैं। नाराज़ पालकों ने अब प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की है।
धमतरी ब्लॉक के पटौद शासकीय प्राथमिक शाला की यह तस्वीर शिक्षा व्यवस्था की हकीकत बयां कर रही है। यहां पदस्थ शिक्षिका देहुती ध्रुव पिछले करीब पाँच वर्षों से कार्यरत हैं लेकिन पालकों का आरोप है कि वह शाला में बच्चों को पढ़ाने के बजाय अक्सर सिर दर्द का बहाना बनाकर पास की आंगनबाड़ी में जाकर सो जाती हैं। शाला में कुल आठ बच्चों का नामांकन है लेकिन शिक्षिका की इस लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
Dhamtari News: पालकों का कहना है कि वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है, और कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इतना ही नहीं बच्चों ने बताया कि शिक्षिका उनसे अभद्र व्यवहार भी करती हैं जिसके चलते बच्चे स्कूल आने से कतराने लगे हैं। पालकों ने अब सामूहिक रूप से जिला प्रशासन को लिखित शिकायत देकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।