Moradabad Sex Racket/Image Source: IBC24
मुरादाबाद: Moradabad Sex Racket: मुरादाबाद के नया मुरादाबाद इलाके में एक मकान मालिक और एक महिला ने मिलकर देह व्यापार का अवैध धंधा शुरू किया था। पुलिस ने छापेमारी करके तीन युवतियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी आरती और मकान मालिक फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 31,380 रुपये, छह मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
यह घटना नया मुरादाबाद के सेक्टर 7 इलाके की है जहां 20,000 रुपये प्रति माह किराए पर मकान लेकर महिला आरती ने देह व्यापार का धंधा शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक यह धंधा जस्ट डायल के माध्यम से ग्राहकों को बुलाकर चलाया जा रहा था और यह कारोबार लगभग चार महीनों से जारी था। पुलिस को इस धंधे की जानकारी मिलने के बाद पाकबड़ा पुलिस और दो सीओ की टीम ने छापेमारी की, जिसमें तीन युवतियां और चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि आरती ही मुख्य रूप से कस्टमर बुलाने का काम करती थी और प्रत्येक ग्राहक के बदले में युवतियों को 1,000 रुपये का भुगतान करती थी।
Moradabad Sex Racket: गिरफ्तारी के समय आरती किसी काम के सिलसिले में मौके पर नहीं थी, और सम्भवत: उसे पुलिस कार्रवाई की भनक लग गई थी। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए कुछ पुरुषों से 1,500 रुपये प्रति व्यक्ति की राशि भी वसूली गई थी। पुलिस ने मकान को सील कर दिया और अब मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह धंधा जिस गंभीरता से चल रहा था, उससे उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना पाकबड़ा @moradabadpolice द्वारा अनैतिक देह व्यापार का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त 03 पुरूष व 04 महिलाओं को किया गिरफ्तार ।#UPPolice pic.twitter.com/sWH73yyH7u
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) October 12, 2025