Bihar Election JDU List: जदयू की दूसरी लिस्ट जारी.. केसरिया से शालिनी मिश्रा को टिकट, 4 मुस्लिम चेहरों को भी किया शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान में कई सीटों पर उपचुनाव कराये जा रहे है।

Bihar Election JDU List: जदयू की दूसरी लिस्ट जारी.. केसरिया से शालिनी मिश्रा को टिकट, 4 मुस्लिम चेहरों को भी किया शामिल

Bihar Election JDU List || Image- IBC24 News file

Modified Date: October 16, 2025 / 12:11 pm IST
Published Date: October 16, 2025 12:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जेडीयू की दूसरी सूची जारी
  • चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट
  • कुल 101 सीटों पर नाम तय

Bihar Election JDU List: पटना: बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने बिहार विधानसभाके लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस नई लिस्ट में 44 कैंडिडेट्स के नाम शामिल है .इस तरह भाजपा के बाद अब जेडीयू ने भी अपने कोटे के सभी 101 उम्मीदवारों का नाम सार्वजनिक कर दिया है। जदयू ने अपनी इस नई सूची में 4 मुस्लिम चेहरों को भी मौका दिया है। इनमें अमौर से सबा जफर, अररिया से शगुफ्ता अजीम, चैनपुर से जमां खान और जोकीहाट से जनाब मंजर का नाम शामिल है।

दूसरी लिस्ट में कौन है प्रमुख चेहरे?

JDU की दूसरी लिस्ट में वाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुपौल से बिजेन्द्र प्रसाद यादव, गोपालपुर से बुलो मंडल, कहलगांव से शुभानंद मुकेश, करगहर से वशिष्ठ सिंह और काराकाट से महाबली सिंह को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा जहानाबाद जिले की कुर्था विधानसभा सीट से जदयू ने पप्पू कुमार वर्मा को टिकट दिया है। पप्पू वर्मा 2020 के चुनाव में कुर्था विधान सभा क्षेत्र से आरआरएलएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। दूसरी लिस्ट में जदयू ने नबीनगर विधानसभा सीट से चेतन आनंद पर तो बेलागंज सीट से मनोरमा देवी पर भरोसा जताया है। धमदाहा विधानसभा सीट पर पार्टी ने लेशी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्णिया की तीनों सीटें जेडीयू की खाते में गई हैं। धमदाहा के अलावा अमौर से सबा जफर और रूपौली से कलाधर मंडल मैदान में हैं।

 ⁠

NDA के सहयोगी RLP के सूची जारी

Bihar Election JDU List: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने बुधवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए छह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के छह उम्मीदवारों की घोषणा

पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनावों के लिए विभिन्न जिलों से छह उम्मीदवारों की घोषणा की है। प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, टिट्टू को सीवान जिले की बासोपट्टी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। मधुबनी से मयंक आनंद और रोहतास जिले की दिनारा विधानसभा सीट से आलोक कुमार सिंह चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह समस्तीपुर के उजियारपुर से प्रशांत कुमार पासवान, रोहतास के सासाराम से मीनाक्षी और मुजफ्फरपुर के पारू से टिट्टू नाम के एक अन्य उम्मीदवार भी शामिल हैं।

Image

“नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है” : उपेंद्र कुशवाहा

Bihar Election JDU List: इससे पहले, पटना में एएनआई से बात करते हुए, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। चर्चा होती है और इन चर्चाओं के दौरान जो भी मुद्दे उठते हैं, उनका समय पर समाधान किया जाता है। उस संदर्भ में, एक मुद्दा उठा। फिर हम दिल्ली गए और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिले। हमने गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और सभी बातों पर चर्चा की। वहां जो कुछ हुआ, उसके आधार पर हमने यहां भी सभी से बात की, क्योंकि सब कुछ बिहार से जुड़ा है। उसके आधार पर, अब कोई भ्रम नहीं है। हम जल्द ही कुछ उम्मीदवारों और सीटों के बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करेंगे।”

READ MORE: दिवाली से पहले खूब होगा धन लाभ, इन राशि वालों के लिए आज गुड न्यूज, पढ़ें आज का राशिफल

READ ALSO: ईपीएफओ ने नियमों में किया बदलाव तो ओवैसी उठाया सवाल, अब EPFO ने दिया ये करारा जवाब 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown