Nitish Kumar Alliance With Which Party: कल इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार, इन दलों के साथ मिलकर बनाने जा रहे नई सरकार, आवैसी ने दिया था गठबंधन का न्योता

Nitish Kumar Alliance With Which Party: कल इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार, इन दलों के साथ मिलकर बनाने जा रहे नई सरकार, आवैसी ने दिया था गठबंधन का न्योता

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 10:53 AM IST

Bihar Politics. Image: IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया
  • नीतीश कुमार सोमवार को सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं
  • बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनने की पूरी संभावना है

पटना: Nitish Kumar Alliance With Which Party बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 202 सीटों पर कब्जा किया है। वहीं, प्रचंड जीत के बाद एनडीए ने नए सरकार के गठन की कवायद शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एनडीए ने अपने सभी विधायकों को सोमवार को पटना तलब किया है। कहा जा रहा है कि सोमवार को आखिरी कैबिनेट की बैठक होगी, जिसके बाद नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार

Nitish Kumar Alliance With Which Party वहीं, दूसरी ओर कल जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्य संजय झा ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इसके साथ ही बीजेपी, जेडीयू, लोजपा आर, हम और रालोमो के नेता नई सरकार के गठन के लिए गहन मंथन कर रहे हैं। ऐसे में सूत्रों का दावा है कि नीतीश कुमार सोमवार को सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और बुधवार को नई सरकार के लिए शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बुधवार को शपथग्रहण समारोह

एनडीए गठबंधन के हालात को देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा नीतीश कुमार ही बिहार के नए मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले चिराग पासवान सहित कई बड़े नेताओं ने ये संकेत दिया है कि गठबंधन ने नीतीश कुमार के ही नाम पर मुहर लगाने का फैसला किया है। हालांकि नए सीएम के नाम का फैसला विधायक दल की बैठक में किया जाएगा। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम के नाम पर भी विधायक दल कह बैठक में मंथन किया जा सकता है।

गठबंधन के लिए न्योता

दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने नीतीश कुमार को गठबंधन के लिए न्योता दिया है। एआईएमआईएम बिहार के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया कि अभी भी सरकार बनाने का मौका है। पार्टी का कहना है कि जेडीयू, राजद, कांग्रेस, आईएमआईएम, सीपीआईएमएल, सीपीआईएम मिल जाएं तो सरकार बन सकती है। गौरतलब है कि जेडीयू के पास 85 तो आरजेडी के पास 25 सीटें हैं। वहीं कांग्रेस और एआईएमआईएम ने क्रमश: 6 और 5 सीटों पर कब्जा जमाया है। सीपीआई-एमएल और सीपीआई एम ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है। इनका योग 124 होता है, जोकि बिहार में बहुमत के जादुई आंकड़े 122 से दो अधिक है।

ये भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने कुल कितनी सीटों पर कब्जा किया है?

एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 202 सीटों पर कब्जा किया है।

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की संभावित तिथि क्या है?

सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार सोमवार को आखिरी कैबिनेट बैठक के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किस दिन किया जा सकता है?

नई सरकार के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बुधवार को होने की संभावना है।

AIMIM पार्टी ने नीतीश कुमार को गठबंधन के लिए क्या न्योता दिया है?

AIMIM ने नीतीश कुमार को सलाह दी है कि वह राजद और अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं।

बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा क्या है?

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, और बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 122 है।