Prashant Kishor Press Conference: ‘JDU की 25 सीटें भी आई तो छोड़ दूंगा राजनीति’.. ऐसा दावा करने वाले प्रशांत किशोर आज करेंगे मीडिया का सामना.. खुद के 98% उम्मीदवारों की जमानत जब्त

Prashant Kishor Press Conference Live: भाजपा इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। भाजपा का वोट शेयर 20.08% है और उसे सीटें 89 प्राप्त हुई हैं। 2020 में भाजपा का वोट शेयर 19.46% था. इस बार भाजपा को 10081143 वोट मिले हैं।

Prashant Kishor Press Conference: ‘JDU की 25 सीटें भी आई तो छोड़ दूंगा राजनीति’.. ऐसा दावा करने वाले प्रशांत किशोर आज करेंगे मीडिया का सामना.. खुद के 98% उम्मीदवारों की जमानत जब्त

Prashant Kishor Press Conference Live || Image- Jansuraj Facebook file

Modified Date: November 18, 2025 / 08:34 am IST
Published Date: November 18, 2025 8:33 am IST
HIGHLIGHTS
  • जनसुराज के 98% उम्मीदवारों की जमानत जब्त
  • PK आज बताएंगे हार के कारण
  • बिहार चुनाव वोट शेयर आँकड़े जारी

Prashant Kishor Press Conference: पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। एनडीए के दलों में शामिल शामिल भाजपा, जदयू और लोजपा जैसे दलों ने शानदार प्रदर्शन किया वही विपक्षी महागठबंधन ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है। पूरे गठबंधन ने महज 35 सीटें हासिल किया है। यह चुनाव सबसे ज्यादा प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के लिए निराशाजनक रहा। चुनाव पूर्व सोशल मीडिया पर अपने अनोखे वादों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले जनसुराज का कोई भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया। इतना ही नहीं बल्कि 98 फीसदी कैंडिडेट्स की जमानत भी जब्त हो गई।

बिहार चुनाव में जनसुराज का प्रदर्शन

बहरहाल चुनाव, मतदान और नतीजों को लेकर आज जनसुराज के शीर्ष नेता प्रशांत किशोर प्रेसवार्ता करेंगे। इस प्रेसवार्ता में प्रशांत चुनाव में मिली हार और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। जनसुराज पार्टी के प्रदर्शन की बात करें तो 238 में से 233 कैंडिडेट मतलब 98% की जमानत जब्त हो गई है। पार्टी एक सीट मढ़ौरा पर दूसरे नंबर तक पहुंच पाई। वह भी तब, जब एनडीए के प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया।

बिहार में किस दल को मिला कितना फ़ीसदी वोट?

Prashant Kishor Press Conference: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे अधिक वोट शेयर वाली पार्टी है। राजद का कुल 23 फीसदी वोट शेयर रहा। 2020 के चुनाव में 0.11 फीसदी राजद के वोट शेयर में कमी आयी है। इस बार भाजपा के वोट शेयर में 1.34 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि जदयू के वोट शेयर में 3.86 फीसदी का उछाल आया है।

 ⁠

कांग्रेस का वोट शेयर बीते चुनाव से 1.13 प्रतिशत गिर गया है। माले का वोट शेयर भी 0.32 फीसदी गिर गया है। चिराग पासवान की लोजपा बीते चुनाव में सौ से अधिक सीटों पर लड़ी था, इस बार 28 सीटों पर ही प्रत्याशी थे। इस कारण उनका वोट शेयर 5.66 से घटकर 4.97 हो गया है।

अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के कारण राजद का वोट शेयर अधिक

Prashant Kishor Press Conference: राजद ने इस बार 143 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। राजद को कुल 23% वोट हासिल हुए हैं। वोट शेयर के हिसाब से राजद सभी पार्टियों से आगे है। ये आंकड़ा दूसरी पार्टियों से इस कारण अधिक है कि राजद अन्य प्रमुख दलों की तुलना में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था। 2020 में राजद को 23.11% मत मिले थे। बीते चुनाव की अपेक्षा इस साल राजद को लगभग 0.11 फीसदी कम वोट मिले हैं। मत प्रतिशत 0.11 फीसदी कम होने के कारण उसकी सीटें 75 से घटकर 25 हो गयी है। इस चुनाव में राजद को कुल 11546055 वोट मिले।

101 सीटों पर लड़कर भाजपा ने पाया 20.8 फीसदी वोट

भाजपा इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। भाजपा का वोट शेयर 20.08% है और उसे सीटें 89 प्राप्त हुई हैं। 2020 में भाजपा का वोट शेयर 19.46% था. इस बार भाजपा को 10081143 वोट मिले हैं।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown