Tej Pratap Yadav News: लालू यादव का बड़ा फैसला, बेटे तेज प्रताप को 6 साल के लिए RJD से निष्कासित, परिवार से भी किया बाहर
बेटे तेज प्रताप को 6 साल के लिए RJD से किया निष्कासित....Tej Pratap Yadav News: Lalu Yadav's big decision, son Tej Pratap expelled from
Tej Pratap Yadav News | Image Source | IBC24
- लालू प्रसाद यादव का बड़ा फैसला
- बड़े बेटा तेज प्रताप यादव पार्टी से निकाले गए
- 6 साल के लिए RJD से किया निष्कासित
पटना: Tej Pratap Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर एक बड़ी राजनीतिक हलचल सामने आई है। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने पुत्र तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को परिवार से भी पूरी तरह दूर कर दिया है। यह फैसला तेजप्रताप यादव द्वारा अपने निजी जीवन से जुड़ी घोषणा के ठीक एक दिन बाद लिया गया है।
Tej Pratap Yadav News: लालू यादव ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी करते हुए कहा की निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतः उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ।
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
Read More : Harada Mysterious Death: नदी में तैरता मिला अज्ञात शव, इलाके में मची सनसनी, सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी
Tej Pratap Yadav News: उन्होंने आगे लिखा की अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ।

Facebook



