Tejaswi Yadav on Waqf Bill: ‘सरकार बनाकर वक़्फ़ बोर्ड कानून को कूड़ेदान में फेंकना है’.. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगाई तेजस्वी की क्लास, आप भी पढ़ें..
बिहार में चुनावी मौसम चढ़ने के साथ-साथ वक्फ संशोधन विधेयक राज्य की सियासत का अहम मुद्दा बनता जा रहा है। जहां एक ओर विपक्ष इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ कदम बता रहा है, वहीं एनडीए सरकार इसे प्रशासनिक पारदर्शिता और सुधार का हिस्सा बता रही है।
Tejashwi Yadav || Image- Starsunfolded File
- तेजस्वी बोले: सरकार बनाकर बिल को डस्टबिन में फेंकेंगे।
- वक्फ बिल को धर्मनिरपेक्षता पर हमला बता रहा विपक्ष।
- विधेयक पर जेडीयू के मुस्लिम नेताओं में नाराज़गी।
Tejashwi Yadav Statement on Waqf Amendment Bill: पटना: बिहार में इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज़ हो गई हैं। विभिन्न दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए अपने-अपने कोर वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन विधेयक राज्य की राजनीति में एक नया विवाद बन गया है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इस विधेयक का खुलकर विरोध कर रही है। पार्टी ने इसे धर्मनिरपेक्षता पर हमला बताते हुए एनडीए सरकार, खासतौर से जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को निशाने पर लिया है। वहीं, जेडीयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर नीतीश कुमार पर नाराजगी जताई है, जिससे सत्ताधारी गठबंधन को और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
Tejashwi Yadav Statement on Waqf Amendment Bill: इन सियासी बयानबाजी के बीच, राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर तीखा बयान दिया है। एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “सरकार बनाकर इस कानून को कूड़ेदान में फेंक देना है।”
तेजस्वी ने यह भी याद दिलाया कि एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर भी राजद ने विधानसभा में प्रस्ताव लाकर विरोध दर्ज कराया था और घोषणा की थी कि ऐसे कानून बिहार में लागू नहीं होने देंगे।
#WATCH | Patna, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, “We will form the government and will throw this (Waqf Amendment Bill) in the dustbin…” pic.twitter.com/bNBPtcNqyG
— ANI (@ANI) April 5, 2025
तेजस्वी यादव का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधेयक के समर्थकों ने उनके बयान की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की हैं।
एक यूजर लाला ने लिखा, “भक्तों, तेजस्वी है वो, फेंक भी सकता है, वक्फ बिल क्या चीज है, किताबें फेंक दी थी 9वीं की डस्टबिन में।” एक अन्य यूजर रोहित जैन ने तंज कसते हुए लिखा, “सरकार बाद में बना लेना, पहले 9वीं पास तो कर लो तेजस्वी यादव।” भवानी सिंह नाम के यूजर ने टिप्पणी की, “डस्टबिन में फेंक देने से बिल अवैध हो जाएगा? किस दुनिया में रहते हैं ये लोग?”
बहरहाल, बिहार में चुनावी मौसम चढ़ने के साथ-साथ वक्फ संशोधन विधेयक राज्य की सियासत का अहम मुद्दा बनता जा रहा है। जहां एक ओर विपक्ष इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ कदम बता रहा है, वहीं एनडीए सरकार इसे प्रशासनिक पारदर्शिता और सुधार का हिस्सा बता रही है।

Facebook



