PATNA NEWS: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि “पिछले साल का चुनाव खत्म हो गया है। पिछले चुनाव में लोकतंत्र में ‘जनता’ की हार हुई और ‘व्यवस्था’ की जीत हुई। (Tejashwi Yadav statement people lost democracy) जनता पराजित हुई और व्यवस्था ने चुनाव जीत लिया। उन्होंने जनमानस को धन-तंत्र और मशीनी व्यवस्था में बदल दिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जानते हैं कि क्या साजिश रची गई थी; उन्होंने छल और धोखाधड़ी से जीत हासिल की। (Tejashwi Yadav statement people lost democracy) नई सरकार कैसे बनी, यह सबको पता है, फिर भी हम मौजूदा सरकार के पहले 100 दिनों में उसके फैसलों और नीतियों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम देखेंगे कि माताओं और बहनों को क्या मिलता है, जब 1 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलता है… इस सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को जमीनी स्तर पर लागू करे। हम पहले 100 दिनों तक कुछ नहीं कहेंगे।”
#WATCH | Patna: RJD leader Tejashwi Yadav says, “Last year’s election is over. In the last election, the ‘people’ lost in democracy and the ‘system’ won. The ‘people’ were defeated and the ‘system’ won the election. They have turned people’s democracy into a money system and a… pic.twitter.com/uAJXFciJ9t
— ANI (@ANI) January 11, 2026