Kasganj honour killing: प्रेमी संग भागी नाबालिग प्रेमिका, परिजनों ने हत्या कर रात में ही जलाया शव, पुलिस ने चिता से निकाले अवशेष
Kasganj honour killing: परिजनों पर अपनी 16 वर्षीय बेटी की पीट-पीटकर हत्या करने और शव को श्मशान घाट में जलाने का आरोप लगा है।
- प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग की ऑनर किलिंग
- परिजनों पर नाबालिग बेटी को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप
- हत्या के बाद परिजनों ने श्मशान घाट में जलाया बेटी का शव
- प्रेमी और उसके बड़े भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी, कासगंज।
कासगंज: Kasganj honour killing, उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव घिनौना नगला ढाके में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों पर अपनी 16 वर्षीय बेटी की पीट-पीटकर हत्या करने और शव को श्मशान घाट में जलाने का आरोप लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 9 जनवरी को नाबालिग बेटी अपने 18 वर्षीय प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। (Kasganj honour killing) परिजनों ने बीती शाम दोनों को आगरा से पकड़ लिया। जिसके बाद रात में ही नाबालिग बेटी की हत्या कर दी गई और शव को श्मशान घाट में जला दिया गया।
जली चिता से मृतका के अवशेष बरामद
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सुबह मौके पर पहुंचकर जली चिता से मृतका के अवशेष बरामद किए हैं। (Kasganj honour killing) हत्या के बाद गांव में सन्नाटा फैल गया और लड़की के परिजन फरार हो गए हैं। पुलिस ने मृतका के प्रेमी और उसके बड़े भाई को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।
फरार परिजनों की तलाश की जा रही
इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।(Kasganj honour killing) अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार परिजनों की तलाश की जा रही है।
यह घटना पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का कारण बनी हुई है। ऑनर किलिंग के इस मामले ने एक बार फिर समाज में प्रेम संबंधों को लेकर मौजूद कट्टरपंथी सोच और हिंसक प्रतिक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- Bilaspur News: सड़क पर इस तरह स्टंटबाजी कर रहा था नाबालिग, बाइक से नियंत्रण खोते ही चली गई जान
- Prashant Tamang Died: ‘इंडियन आइडल 3’ विनर प्रशांत तमांग का निधन, घर में मिला फेमस सिंगर-एक्टर का शव, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर
- MLA Rahul Mamkootathil Arrested: रेप के तीसरे मामले में कांग्रेस से निष्कासित विधायक गिरफ्तार, रात में होटल से पुलिस ने दबोचा

Facebook


