Bilaspur News: सड़क पर इस तरह स्टंटबाजी कर रहा था नाबालिग, बाइक से नियंत्रण खोते ही चली गई जान
Bilaspur Minor dies while stunting road: रविवार को सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसमा सिटी के पास R15 बाइक से रेसिंग कर रहा एक नाबालिग हादसे का शिकार हो गया। तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पहले एक पान ठेले को तोड़ते हुए सीधे नाले में जा गिरी।
- R15 बाइक से रेसिंग कर रहा नाबालिग हादसे का शिकार
- बाइक पान ठेले को चपेट में लेती हुई नाले में जा गिरी
- घायल नाबालिग डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
Bilaspur News: बिलासपुर शहर में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है।(Bilaspur Minor dies while stunting road) रविवार को सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसमा सिटी के पास R15 बाइक से रेसिंग कर रहा एक नाबालिग हादसे का शिकार हो गया। तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पहले एक पान ठेले को तोड़ते हुए सीधे नाले में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
अन्य बाइक सवारों के साथ रेसिंग कर रहा था नाबालिग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक दो से तीन अन्य बाइक सवारों के साथ रेसिंग कर रहा था। (Bilaspur Minor dies while stunting road)संतुलन बिगड़ने से बाइक पान ठेले को चपेट में लेती हुई नाले में जा गिरी, जबकि चालक सड़क पर दूर जा गिरा। जिसके बाद युवक को गंभीर चोट लग गई थी। युवक की पहचान प्रेम कुमार सिंह निवासी राजकिशोर नगर, सरकंडा बिलासपुर के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (Bilaspur Minor dies while stunting road) सकरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने नाबालिगों की स्टंटबाजी और यातायात नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कल ही आईजी, एसएसपी व कलेक्टर ने जारी की थी अपील
प्रदेशभर में पुलिस सड़क सुरक्षा महीना मना रही है। सड़क सुरक्षा महीने में पुलिस शहर व ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है। (Bilaspur Minor dies while stunting road)बाइक सवारों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, बाइक या फिर चार पहिया वाहन चलाते वक्त शराब का सेवन ना करने की समझाइश पुलिस लगातार दे रही है। शनिवार को आईजी डा संजीव शुक्ला,एसएसपी रजनेश सिंह व कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिलेवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की थी। एसएसपी रजनेश सिंह ने ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर लगातार युवाओं को समझाइश दे रहे हैं। वे लगातार अपील कर रहे हैं कि शराब के नशे में ड्राइविंग ना करें। एसएसपी ने शार्ट फिल्म भी जारी की है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Weather Update Today: राजधानी में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अभी और तड़पाएगी सर्दी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
- Police Man Viral Video: राजधानी में खाकी हुई शर्मसार! नश में धुत पुलिसकर्मी ने बीच रोड में की ये घटिया हरकत, पीछे खड़ा साथी भी नहीं रोक पाया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
- BJP Suspension News: चुनाव से पहले BJP का बड़ा एक्शन, इन 18 दिग्गज नेताओं पर गिरी 6 साल की गाज, इस वजह से पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Facebook


