Bilaspur News: सड़क पर इस तरह स्टंटबाजी कर रहा था नाबालिग, बाइक से नियंत्रण खोते ही चली गई जान

Bilaspur Minor dies while stunting road: रविवार को सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसमा सिटी के पास R15 बाइक से रेसिंग कर रहा एक नाबालिग हादसे का शिकार हो गया। तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पहले एक पान ठेले को तोड़ते हुए सीधे नाले में जा गिरी।

Bilaspur News: सड़क पर इस तरह स्टंटबाजी कर रहा था नाबालिग, बाइक से नियंत्रण खोते ही चली गई जान
Modified Date: January 11, 2026 / 05:32 pm IST
Published Date: January 11, 2026 5:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • R15 बाइक से रेसिंग कर रहा नाबालिग हादसे का शिकार
  • बाइक पान ठेले को चपेट में लेती हुई नाले में जा गिरी
  • घायल नाबालिग डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Bilaspur News: बिलासपुर शहर में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है।(Bilaspur Minor dies while stunting road) रविवार को सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसमा सिटी के पास R15 बाइक से रेसिंग कर रहा एक नाबालिग हादसे का शिकार हो गया। तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पहले एक पान ठेले को तोड़ते हुए सीधे नाले में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

अन्य बाइक सवारों के साथ रेसिंग कर रहा था नाबालिग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक दो से तीन अन्य बाइक सवारों के साथ रेसिंग कर रहा था। (Bilaspur Minor dies while stunting road)संतुलन बिगड़ने से बाइक पान ठेले को चपेट में लेती हुई नाले में जा गिरी, जबकि चालक सड़क पर दूर जा गिरा। जिसके बाद युवक को गंभीर चोट लग गई थी। युवक की पहचान प्रेम कुमार सिंह निवासी राजकिशोर नगर, सरकंडा बिलासपुर के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (Bilaspur Minor dies while stunting road) सकरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने नाबालिगों की स्टंटबाजी और यातायात नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 ⁠

कल ही आईजी, एसएसपी व कलेक्टर ने जारी की थी अपील

प्रदेशभर में पुलिस सड़क सुरक्षा महीना मना रही है। सड़क सुरक्षा महीने में पुलिस शहर व ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है। (Bilaspur Minor dies while stunting road)बाइक सवारों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, बाइक या फिर चार पहिया वाहन चलाते वक्त शराब का सेवन ना करने की समझाइश पुलिस लगातार दे रही है। शनिवार को आईजी डा संजीव शुक्ला,एसएसपी रजनेश सिंह व कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिलेवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की थी। एसएसपी रजनेश सिंह ने ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर लगातार युवाओं को समझाइश दे रहे हैं। वे लगातार अपील कर रहे हैं कि शराब के नशे में ड्राइविंग ना करें। एसएसपी ने शार्ट फिल्म भी जारी की है।

इन्हें भी पढ़ें :-

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com