पटना, 17 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का आरंभ करेंगे और एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के नेताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह दौरा महत्वपूर्ण है।
उपमुख्यमंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अनुसार, प्रधानमंत्री 29 मई को बिहार आएंगे और पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शाहाबाद क्षेत्र के लोगों को बेहतर संपर्क प्रदान करने के लिए पटना-सासाराम चार लेन सड़क की आधारशिला रखेंगे। पटना-सासाराम चार लेन सड़क परियोजना में भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर शामिल हैं।
भाजपा की बिहार इकाई के प्रमुख दिलीप जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।’’
मोदी ने पिछले महीने मधुबनी जिले का दौरा किया था, जहां उन्होंने पहलगाम हमले के जवाब में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश दिया था।
जायसवाल ने कहा कि पटना हवाई अड्डा के नए टर्मिनल में छह अतिरिक्त ‘एयरक्राफ्ट पार्किंग बे’ (विमानों के रखने का स्थान) है, जिससे इसकी कुल क्षमता पांच से बढ़कर 11 हो जाएगी।
हवाई अड्डे की यात्रियों की क्षमता को भी वार्षिक 30 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ किया जा रहा है।
भाषा सुरभि अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)