‘कैबिनेट का फैसला- बंदूक लेकर चलने वालों को गोली मार दिया जाएगा’! बिहार के मंत्री का बड़ा दावा

Cabinet's decision- Those carrying guns will be shot: मंत्री जी ने कह दिया कि 'जो भी अवैध बंदूक और कारतूस लेकर चलेगा, उसे सीधे गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं।' मंत्री जी के इस दावे पर लोग भौचक्के रह गए।

‘कैबिनेट का फैसला- बंदूक लेकर चलने वालों को गोली मार दिया जाएगा’! बिहार के मंत्री का बड़ा दावा
Modified Date: June 19, 2024 / 04:47 pm IST
Published Date: June 19, 2024 4:44 pm IST

पूर्णिया : Cabinet’s decision- Those carrying guns will be shot कई बार नेता बोलते-बोलते कुछ ऐसा बोल देते हैं जो कि उनके लिए ही गले की फांस बन जाता है। अब बिहार में ही कुछ ऐसा नजर आ रहा है। एक सभा में एक मंत्री जी बोलते-बोलते शूट एट साइट के ऑर्डर के बारे में बोल गए। यहां तक कह दिया कि अपराधियों के खिलाफ ये फैसला कैबिनेट ने लिया है।

read more:  भारत बनाम आस्ट्रेलिया ‘सुपर आठ’ मैच में कैटलबोरो और इलिंगवर्थ होंगे अंपायर

जी हां, बिहार के मंत्री का एक ऐसा बयान वायरल हो रहा है, जिसके बाद कई सवाल उठने लगे हैं। मंत्री जी के मुताबिक ‘अब हर जिले में एक SIT बनाई जाएगी। इस फोर्स को एसआईटी पुलिस बल कहेंगे। यह बल अपराध रोकने में मदद करेगा।’ इसके बाद मंत्री जी अचानक से कुछ ऐसा बोल गए, जो किसी ने सोचा भी नहीं था। मंत्री जी ने कह दिया कि ‘जो भी अवैध बंदूक और कारतूस लेकर चलेगा, उसे सीधे गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं।’ मंत्री जी के इस दावे पर लोग भौचक्के रह गए।

 ⁠

मंत्री दिलीप जायसवाल का अजीबोगरीब बयान

बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने यह बयान दिया है। हाल ही में उनके विभाग में हाल ही में कड़क आईएएस केके पाठक की तैनाती हुई है। दिलीप जायसवाल बीजेपी कोटे से पहली बार मंत्री बने हैं। एक वीडियो में वो काफी कुछ कह रहे हैं। उन्होंने रुपौली विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान मंच से कहा कि ‘बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि प्रत्येक जिला में SIT का गठन होगा। अवैध रूप से जो रायफल-गोली लेकर चलता है अपराधी, सीधे गोली मारने के आदेश सरकार ने दे दिया है। कोई अपराधी अब नहीं बचेगा कहीं पर। जो अपराधी गोली बंदूक लेकर चलता है, उस अपराधी को तमाम कर दिया जाएगा, समाप्त कर दिया जाएगा। ये फैसला अभी बिहार सरकार ने कैबिनेट में लिया है। (Cabinet’s decision- Those carrying guns will be shot)

read more:  Road Accident: सांसद ने बेटी ने शख्स को कुचला, पुलिस ने थाने से दी करा दी जमानत, अब मचा बवाल

उन्होंने आगे कहा कि ‘इसलिए अब देह हाथ चमकाने वाले को रुपौली में नहीं घुसने देना है। अवैध बंदूक लेके चलने वाले को रुपौली में घुसने नहीं दिया जाएगा। रुपौली में अगर राज होगा तो गरीब का राज होगा। आपलोग किसी के चक्कर में मत पड़िएगा। रुपौली में एक ही नाम होगा नीतीश जी और मोदी जी का, और कलाधर मंडल जी का।’ वैसे हाल ही में रुपौली विधानसभा से ताल ठोकने की तैयारी कर रही बीमा भारती के बेटे राजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर सुपारी किलिंग का आरोप है। खैर, नीचे सुनिए मंत्री दिलीप जायसवाल का वो पूरा बयान।

गौरतलब है कि नीतीश सरकार की कैबिनेट ने ऐसा कोई फैसला ही नहीं लिया है। रही बात एसआईटी की तो जिले के पुलिस कप्तान यानि एसपी को ये अधिकार है कि वो किसी बड़े या फिर संगीन मामले में SIT का गठन खुद कर सकें। ऐसा किया भी जाता रहा है। लेकिन गोली मारने वाली SIT का नाम लोगों ने मंत्री जी के मुंह से ही पहली बार सुना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com