बिहार के दो मतदान केंद्रो पर 10 मई को पुनर्मतदान |

बिहार के दो मतदान केंद्रो पर 10 मई को पुनर्मतदान

बिहार के दो मतदान केंद्रो पर 10 मई को पुनर्मतदान

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 09:34 PM IST, Published Date : May 8, 2024/9:34 pm IST

पटना, आठ मई (भाषा) भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि बिहार के खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है जहां असामाजिक तत्वों द्वारा ईवीएम में तोड़फोड़ के कारण मतदान बाधित हुआ था। दोबारा मतदान 10 मई को कराया जायेगा ।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र संख्या 182 और 183 पर शुक्रवार 10 मई को मतदान होगा।

मंगलवार को खगड़िया समेत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था ।

खगड़िया में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और माकपा के बीच सीधा मुकाबला है।

भाषा अनवर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)