Home » Bihar » Rohtas Live Road Accident Viral Video, The car collided with the truck and overturned dozens of times
Live Road Accident Viral Video: ट्रक से टकराकर 9 बार पलटी कार.. पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा सड़क हादसा, कम्प जाएगी रूह
घटना के बाद कुछ लोगों ने पहल करते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फ़िलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर हुई और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।
Publish Date - May 26, 2025 / 09:17 AM IST,
Updated On - May 26, 2025 / 09:19 AM IST
Rohtas Live Road Accident Viral Video || Image- Twitter Now X
HIGHLIGHTS
रोहतास में ट्रक से टकराकर कार 9 बार पलटी, वीडियो वायरल
NH-19 पर हादसा, सभी यात्री बाल-बाल बचे, अस्पताल से छुट्टी
सीसीटीवी में कैद हादसा, स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया
Rohtas Live Road Accident Viral Video: रोहतास: देशभर में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे है। हर दिन इन सड़क हादसों की चपेट में आकर लोग अपनी जान गँवा रहे है। रफ़्तार का कहर हर दिन लोगों पर मौत बनकर टूट रहा है। सरकार और पुलिस प्रशासन हादसों को रोकने के लिए हर तरह के उपाय अपना रही है लेकिन दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नाही ले रहा है।
इसी कड़ी में बिहार के रोहतास से सड़क दुर्घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Rohtas Live Road Accident Viral Video: जानकारी के मुताबिक यह हादसा रोहतास के ताराचंडी सोनवागढ़ मंदिर के पास हुआ। यहां एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टकराते ही कार नौ-दस बार सड़क पर पलटती है। कार को सड़क पर पलटते देख तुरंत ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच जाते हैं। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। यह घटना धौडांड थाना क्षेत्र में NH-19 पर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे हुई। हादसे का वीडियो CCTV में कैद हो गया है।
घटना के बाद कुछ लोगों ने पहल करते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फ़िलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर हुई और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।
रोहतास जिले में कोलकाता से बनारस जा रही एक कार सामने चल रहे ट्रक से टकराकर पलट गई.
❓1. रोहतास में सड़क दुर्घटना कैसे हुई और कितने लोग घायल हुए?
यह दुर्घटना रोहतास जिले के ताराचंडी सोनवागढ़ मंदिर के पास NH-19 पर हुई, जब एक कार आगे चल रहे ट्रक से तेजी से टकरा गई। टक्कर के बाद कार 9 से 10 बार पलटी, लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। उन्हें मामूली चोटें आईं और इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
❓2. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा है?
हादसा CCTV कैमरे में पूरी तरह रिकॉर्ड हो गया था, जिसमें कार को बार-बार पलटते हुए देखा जा सकता है। यह दृश्य बेहद भयावह था और ऐसा हादसा बहुत कम देखने को मिलता है, इसलिए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
❓3. प्रशासन की ओर से ऐसे हादसों को रोकने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं?
सरकार और पुलिस प्रशासन स्पीड लिमिट, सड़क सुरक्षा जागरूकता, CCTV निगरानी, और ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन जैसे उपाय अपना रही है। फिर भी लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते हादसे हो रहे हैं। आम जनता से अपील की जा रही है कि वे वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें।