Maharashtra News | Photo Credit: IBC24
पटना: बिहार की राजनीतिक गलियारों से एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, जेडीयू नेता श्याम रजक की पतनी अलका रजक का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि श्याम रजक की पत्नी अस्पताल में भर्ती थी, तभी आज इलाज के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया।
इसकी जानकारी जेडीयू नेता श्याम रजक ने खुद दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि “मेरी धर्मपत्नी श्रीमती अलका रजक जी का आज पीएमसीएच, पटना में दुखद निधन हो गया। थोड़ी देर में पार्थिव शरीर आरा गार्डेन रेसिडेंसी, जगदेव पथ, पटना स्थित आवास के लिए प्रस्थान करेगा। अंतिम संस्कार संबंधी जानकारी शीघ्र ही प्रदान की जाएगी”।
आपको बता दें कि श्याम रजक की पत्नी अलका रजक की अस्पताल में भर्ती थी। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर उन्होंने दुनिया का अलविदा कह दिया। उनके निधन से श्याम रजक परिवार और पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है। निधन की जानकारी मिलने के बाद जेडीयू समेत अन्य दलों के नेता श्याम रजक के घर पहुंच रहे हैं।
मेरी धर्मपत्नी श्रीमती अलका रजक जी का आज पीएमसीएच, पटना में दुखद निधन हो गया।
थोड़ी देर में पार्थिव शरीर आरा गार्डेन रेसिडेंसी, जगदेव पथ, पटना स्थित आवास के लिए प्रस्थान करेगा।
अंतिम संस्कार संबंधी जानकारी शीघ्र ही प्रदान की जाएगी।@NitishKumar @Jduonline pic.twitter.com/V3AD5gL7NH— Shyam Rajak ( श्याम रजक ) (@ShyamRajakBihar) August 19, 2025