Death by drowning News: तालाब में नहाने उतरी 3 बेटियां डूबी, नहीं आईं फिर बाहर.. मौत से पसरा पूरे इलाके में मातम, लाशें बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस तीनों लड़कियों को तालाब से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Three Girls drowned in a pond in Sitamarhi | Image- SitamaNI Live news File
- सीतामढ़ी में तालाब में डूबीं तीन बच्चियों की मौत।
- नहाने के दौरान संतुलन बिगड़ा, हादसा हो गया।
- पुलिस ने शव भेजे पोस्टमार्टम, जांच जारी है।
Three Girls drowned in a pond in Sitamarhi: सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों लड़कियों की पहचान आरती कुमारी (13), सुधा कुमारी (नौ) और नंदिनी कुमारी (आठ) के रूप में हुई है।
जिला पुलिस ने एक बयान में बताया, ‘‘बाजपट्टी थानाक्षेत्र के कंचनपुर इलाके में लड़किया बुधवार को तलाब में नहाने गयी थीं तभी यह घटना हो गयी।’’ पुलिस के अनुसार संदेह है कि लड़कियों का संतुलन बिगड़ गया और वे तालाब में डूब गयीं।
Three Girls drowned in a pond in Sitamarhi: मौके पर पहुंची पुलिस तीनों लड़कियों को तालाब से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू की गयी है।
सीतामढ़ी में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में बुधवार को तीन लड़कियों की पोखर में डूबने से मौत हो गई है। मृतकों की पहचान मिथुन राय की पुत्री सुधा कुमारी, रविन्द्र राय की पुत्री नंदनी कुमारी एवं उमा राय की पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है। pic.twitter.com/VacIpjVpqH
— SITAMARHI LIVE NEWS (@sitamarhi_live) April 23, 2025

Facebook



