नीतीश कुमार के वक्फ विधेयक के खिलाफ रुख अपनाने की ‘अब भी उम्मीद’: तारिक अनवर

नीतीश कुमार के वक्फ विधेयक के खिलाफ रुख अपनाने की ‘अब भी उम्मीद’: तारिक अनवर

नीतीश कुमार के वक्फ विधेयक के खिलाफ रुख अपनाने की ‘अब भी उम्मीद’: तारिक अनवर
Modified Date: March 31, 2025 / 03:09 pm IST
Published Date: March 31, 2025 3:09 pm IST

पटना, 31 मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सोमवार को कहा कि उन्हें ‘अब भी उम्मीद’ है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संसद में विवादास्पद वक्फ विधेयक के पेश किए जाने पर उसके खिलाफ रुख अपनाएंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ईद के अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्थानीय निवासियों के साथ ‘नमाज’ अदा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्हें इस तथ्य से अवगत कराया गया कि अरशद मदनी जैसे इस्लामी नेताओं द्वारा जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष की ओर से आयोजित इफ्तार के ‘बहिष्कार’ की घोषणा से अप्रभावित नीतीश कुमार भी ईद की बधाई देने के लिए गांधी मैदान में उपस्थित हैं।

 ⁠

अनवर ने इस पर कहा, ‘‘यह अच्छा है कि नीतीश कुमार ने उस परंपरा को जारी रखा है जिसका वे लंबे समय से पालन करते आ रहे हैं। लेकिन, हम चाहते हैं कि कुमार प्रदर्शित करें कि वह कोई दिखावा नहीं कर रहे हैं। उन्हें मुसलमानों से संबंधित मामलों पर कार्रवाई करनी चाहिए, न कि भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के रास्ते पर चलना चाहिए।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि कुमार और (चंद्रबाबू) नायडू वक्फ विधेयक का समर्थन नहीं करेंगे। हमें अब भी उम्मीद है कि अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि को बनाए रखने वाले कुमार, केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा संसद में विधेयक लाए जाने पर स्पष्ट रुख अपनाएंगे।’’

भाजपा के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है, केंद्र में सत्ता में बने रहने के लिए वह कुमार की जद (यू) और नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) जैसे सहयोगियों के समर्थन पर निर्भर है।

भाषा

सुरभि सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में