अचानक इस यूनिवर्सिटी के हजारों लड़के-लड़कियां बन गए ‘ट्रांसजेंडर‘! विश्वविद्यालय की भी उड़े होश
अचानक इस यूनिवर्सिटी के हजारों लड़के-लड़कियां बन गए ‘ट्रांसजेंडर‘! students changed to transgender of Bihar University
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana : 20 thousand graduate pass girl students will get 25-25 thousand rupees..
पटना। students changed to transgender बिहार यूनिवर्सिटी से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां बिहार यूनिवर्सिटी में हजारों छात्रों के जेंडर बदल दिया है। दरअरसल, यहां परीक्षा कंट्रोलर की ओर से बड़ी गड़बड़ी की गई है। यहां ग्रेजुएशन आवेदन करने वाले हजारों छात्रों के फॉर्म में मेल फीमेल की जगह अदर कॉलम भर दिया गया है। यूनिवर्सिटी की इस गलती की चर्चा अब पूरे देश में होने लगी है।
students changed to transgender यूनिवर्सिटी के कुलपित हनुमान प्रसाद ने बताया कि कि इसे जल्द सुधारा जाएगा। फिर आगे गलती न हो इसके लिए पूरी प्रक्रिया तैयार की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बिहार यूनिवर्सिटी की तरफ से इतनी बड़ी लापरवाही की खुलासा तब हुआ। जब छात्रों के फॉर्म कॉलेज में नामांकन के लिए भेजे गए। एग्जाम कंट्रोलर डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन फॉर्म भरते समय यह गलती हुई है।
Read More: जल्द ही सरकारी कर्मचारियों के खाते में आएगी मोटी रकम! सरकार इसी महीने ले सकती है फैसला
आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी में पहली मेरिट लिस्ट के लिए 60 हजार आवेदन आए थे। इनमें से 36,010 लड़कियां और 25,873 लड़के शामिल थे। हालंकि मामले का खुलासा होने के बाद अब यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए फॉर्म एडिट करने का ऑप्शन ओपन किया जाएगा। साथ ही पोर्टल पर एडिट की लिंक एक्टिव की जाएगी।

Facebook



