Same-sex marriage/ Image Source : IBC24
Same-sex marriage सुपौल: बिहार के सुपौल ज़िले से एक अनोखा वीडियो सामने आया है। यहाँ दो युवतियों ने अपनी सहमति से एक-दूसरे से समलैंगिक शादी रचा ली। दोनों ने गैस चूल्हे को साक्षी मानकर सात फेरे ले लिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Same-sex marriage मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियों की पहचान पूजा गुप्ता और काजल कुमारी के रूप में हुई है। दोनों का संपर्क इंस्टाग्राम के ज़रिये हुआ था और दोनों पिछले दो साल से संपर्क में थीं। दोनों युवतियाँ एक ही मॉल में काम करती हैं और पिछले दो महीने से दोनों एक ही कमरे में रहती थीं। बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदला और फिर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। एक-दूसरे को लंबे समय तक समझने के बाद दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला लिया और उन्होंने मंदिर में गैस चूल्हा जलाकर उसके चारों ओर सात फेरे लिए और विवाह की रस्म पूरी की।
वीडियो में पूजा, काजल की मांग में सिंदूर भरती नज़र आ रही है और दोनों अपने रिश्ते को स्वीकार कर रही हैं। वीडियो में दोनों ने बताया कि उन्हें लड़कों में कोई इंटरेस्ट नहीं है और इसलिए ही दोनों ने एक-दूसरे से शादी रचाई। दोनों ने कहा कि फिजिकल रिलेशन से भी दोनों को कोई मतलब नहीं है। पत्नी बनी काजल कुमारी ने बताया कि भले ही कानूनी रूप से हमारी शादी वैध न हो, लेकिन हम दोनों अब जीवन भर साथ-साथ रहेंगे और पति-पत्नी के रूप में एक-दूसरे का सहारा बनेंगे। फ़िलहाल दोनों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।