बिहार: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान जिन्ना समर्थक नारे लगाने पर शिक्षक गिरफ्तार

Ads

बिहार: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान जिन्ना समर्थक नारे लगाने पर शिक्षक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 11:26 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 11:26 PM IST

सुपौल, 26 जनवरी (भाषा) बिहार के सुपौल जिले में सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद अली जिन्ना के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

सुपौल के पुलिस अधीक्षक शरत आर. एस. ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि उत्क्रमित हाई स्कूल के अधिकारियों द्वारा किशनपुर थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शिक्षक को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘एक शिक्षक द्वारा कुछ आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। इस संबंध में किशनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

भाषा कैलाश शोभना

शोभना