Contract Employees Regularization: नवंबर के बाद संविदा कर्मचारियों को मिलेगी सौगात!.. नियमितीकरण का बड़ा ऐलान, लाखों कर्मचारियों को मिल सकता है फायदा

Contract Employees Regularization: नवंबर के बाद संविदा कर्मचारियों को मिलेगी सौगात!.. नियमितीकरण का बड़ा ऐलान, लाखों कर्मचारियों को मिल सकता है फायदा

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 12:40 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 12:40 PM IST

Contract Employees Regularization / Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • तेजस्वी यादव ने सभी संविदाकर्मियों को स्थायी करने का ऐलान किया
  • जीविका दीदियों को सरकारी दर्जा और ₹30,000 प्रति माह वेतन देने का वादा
  • नई ‘MAA योजना’ के तहत महिलाओं को मकान

पटना: Contract Employees Regularization बिहार में विधानसभा का बिगुल बच चुका है। जिसके बाद सभी उम्मीदवार अपने अपने चुनावी क्षेत्र में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जनता को लुभाने के लिए प्रत्याशी कई वादे कर रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के बीच एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी करने का ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेस में यह घोषणा की है।

Contract Employees Regularization प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘प्रदेश में जितनी भी जीविका दीदियां हैं उन सभी जीविका दीदियों को स्थायी कर उन्हें सरकारी नौकरी का दर्जा देकर उनके वेतन को ₹30 हज़ार/महीना करेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘कई वर्षों से ​जीविका ​दीदियों की मांग रही है कि उनकों स्थायी किया जाए। आज कोई काम होता है बिना जीविका दीदियों के काम नहीं हो पाता, लेकिन उनकों मिलता क्या है, कुछ नहीं, तो इसलिए हमलोगों की जवाबदेही है। आज हम कह रहे हैं कि जितना भी जीविका दीदियां है उनको स्थायी किया जाएगा और 30 हजार रुपए प्रतिमाह हमारी सरकार बनने पर दिया जाएगा।

MAA योजना का भी ऐलान

तेजस्वी यादव ने MAA योजना का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि M से मकान, A अन्न,A से आमदनी। उन्होंने कहा कि प्रति माह 2.5 हजार, सालाना 30 हजार और 5 साल का 1.5 लाख रुपया माई बहन योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनने पर दिया जाएगा। तेजस्वीने कहा, ‘ हमने पहले भी घोषणा की है कि बेटी(BETI) योजना, मां(MAA) योजना हम लाएंगे। बेटी योजना के तहत जब से हमारी बेटियां पैदा होंगी तब से उन्हें आय दिलाने तक यह योजना चलेगी। मां(MAA) योजना भी लाई जाएगी जिसके तहत महिलाएं जिनके पास मकान नहीं है, उनके मकान, अन्न और आमदनी की व्यवस्था करवाई जाएगी।

इन्हें भी पढ़े:-

Janjgir-Champa Crime News: पटाखे की आवाज बनी हत्या की वजह!.. अकलतरा में घर घुसकर उतारा मौत के घाट, दीवाली पर खेली खून की होली

ICC Womens WC: दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप मैच में पाकिस्तान को 150 रन से रौंदा, भारत के लिए करो या मरो के हालात

तेजस्वी यादव ने संविदाकर्मियों के लिए क्या घोषणा की है?

उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा और जीविका दीदियों को सरकारी दर्जा देकर ₹30,000 मासिक वेतन दिया जाएगा।

MAA योजना क्या है?

MAA योजना का मतलब है — M (मकान), A (अन्न) और A (आमदनी)। इसके तहत महिलाओं को प्रति माह ₹2,500, सालाना ₹30,000 और 5 साल में ₹1.5 लाख रुपये मिलेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कहां आयोजित की गई थी?

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पटना में आयोजित की गई थी।