Contract Employees Regularization / Image Source: IBC24 Customized
पटना: Contract Employees Regularization बिहार में विधानसभा का बिगुल बच चुका है। जिसके बाद सभी उम्मीदवार अपने अपने चुनावी क्षेत्र में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जनता को लुभाने के लिए प्रत्याशी कई वादे कर रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के बीच एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी करने का ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेस में यह घोषणा की है।
Contract Employees Regularization प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘प्रदेश में जितनी भी जीविका दीदियां हैं उन सभी जीविका दीदियों को स्थायी कर उन्हें सरकारी नौकरी का दर्जा देकर उनके वेतन को ₹30 हज़ार/महीना करेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘कई वर्षों से जीविका दीदियों की मांग रही है कि उनकों स्थायी किया जाए। आज कोई काम होता है बिना जीविका दीदियों के काम नहीं हो पाता, लेकिन उनकों मिलता क्या है, कुछ नहीं, तो इसलिए हमलोगों की जवाबदेही है। आज हम कह रहे हैं कि जितना भी जीविका दीदियां है उनको स्थायी किया जाएगा और 30 हजार रुपए प्रतिमाह हमारी सरकार बनने पर दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने MAA योजना का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि M से मकान, A अन्न,A से आमदनी। उन्होंने कहा कि प्रति माह 2.5 हजार, सालाना 30 हजार और 5 साल का 1.5 लाख रुपया माई बहन योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनने पर दिया जाएगा। तेजस्वीने कहा, ‘ हमने पहले भी घोषणा की है कि बेटी(BETI) योजना, मां(MAA) योजना हम लाएंगे। बेटी योजना के तहत जब से हमारी बेटियां पैदा होंगी तब से उन्हें आय दिलाने तक यह योजना चलेगी। मां(MAA) योजना भी लाई जाएगी जिसके तहत महिलाएं जिनके पास मकान नहीं है, उनके मकान, अन्न और आमदनी की व्यवस्था करवाई जाएगी।
#WATCH | पटना: राजद नेता और राघोपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “… दूसरी सबसे बड़ी घोषणा जो आज की ऐतिहासिक घोषणा होने जा रही है… संविदा कर्मियों के साथ शोषण हो रहा है… कभी भी बिना कारण बताए उनकी सेवा समाप्त कर दी जाती है… वेतन से हर महीने 18%… pic.twitter.com/iuXOPZlf7y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2025