पटना में वक्फ विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन, तेजस्वी एआईएमपीएलबी के धरने में शामिल हुए |

पटना में वक्फ विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन, तेजस्वी एआईएमपीएलबी के धरने में शामिल हुए

पटना में वक्फ विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन, तेजस्वी एआईएमपीएलबी के धरने में शामिल हुए

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2025 / 04:59 PM IST
,
Published Date: March 26, 2025 4:59 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

पटना, 26 मार्च (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को वक्फ विधेयक के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ। इस दौरान, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के इस “अलोकतांत्रिक” विधेयक को वापस लेने तक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

तेजस्वी अपने बीमार पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के साथ पटना में धरने के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग पहुंचे और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की ओर से आयोजित विरोध-प्रदर्शन के प्रति एकजुटता व्यक्त की।

बमुश्किल एक किलोमीटरी की दूरी पर स्थित बिहार विधानसभा में तिरंगा लेकर पहुंचे राजद और वामपंथी विधायकों ने वक्फ विधेयक को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया, जिसके चलते कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी विधायकों ने विवादास्पद विधेयक की निंदा करने वाले नारे लिखी तख्तियां भी थाम रखी थीं।

तेजस्वी ने एआईएमपीएलबी की सभा में कहा, “हम आपकी चिंताओं से सहमति रखते हैं और जब संयुक्त संसदीय समिति बिहार आई थी, तब हमारी पार्टी ने उसके समक्ष भी यही बात कही थी। हम तब तक लड़ेंगे, जब तक यह “नागपुरिया” अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक विधेयक वापस नहीं ले लिया जाता।”

राजद नेता का इशारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ था, जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र के नागपुर में है।

एआईएमपीएलबी ने बिहार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों क्रमशः नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर संसद में वक्फ विधेयक का समर्थन न करने का दबाव बनाने के लिए हाल ही में दोनों राज्यों में विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।

नीतीश पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा, “कुछ लोग सत्ता के लालच के कारण विधेयक का समर्थन कर रहे हैं…। मुझे गर्व है कि मेरी रगों में लालू जी का खून बह रहा है, जो किडनी प्रत्यारोपण और हृदय की सर्जरी के कारण शरीर बेहद कमजोर होने जाने के बावजूद यहां आए हैं।”

तेजस्वी ने कहा, “हमने वक्फ मुद्दे पर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा था। कार्यवाही इतनी लंबी नहीं चली कि चर्चा की जा सके।”

उन्होंने कहा, “हम इस सरकार के एजेंडे को ध्वस्त कर देंगे, जो तानाशाह है और संविधान को खत्म करना चाहती है। आज, वक्फ को विनियमित करने के नाम पर वे मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं। कल ईसाइयों और सिखों की बारी आ सकती है।”

राजद नेताओं के धरनास्थल से जाने के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर वहां पहुंचे। किशोर ने इस साल के अंत में संभावित बिहार विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में मुसलमानों को टिकट देने का वादा किया है।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)