कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला ‘दुखद और निंदनीय’: नीतीश
कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला ‘दुखद और निंदनीय’: नीतीश
पटना, 22 अप्रैल (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की।
कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट सुरम्य पर्यटन स्थल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कई पर्यटकों के मारे जाने और कम से कम 20 लोगों के घायल होने की आशंका है।
एक उच्च-स्तरीय अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए अनुमान लगाया कि मरने वालों की संख्या 20 से अधिक हो सकती है।
कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मृत्यु की सूचना दुःखद। यह घटना निंदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। आतंक के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है।”
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



