Reported By: Dilip Bunty Nagori
,Burhanpur Train Accident/Image source: IBC24
बुरहानपुर: Burhanpur News: बुरहानपुर के पातोंडा रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा हो गया ट्रेन की चपेट में आने से दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बहनें गांव में रिश्तेदार के घर आई थीं। बुरहानपुर के पातोंडा रेलवे ट्रैक पर दो बहनों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
Burhanpur Train Accident: जानकारी के मुताबिक ग्राम कोरपावली निवासी ऊगा बाई अपनी बहन अफसान के साथ ग्राम पातोंडा में रिश्तेदार से मिलने आई थीं। सुबह के समय दोनों बहनें रेलवे ट्रैक पर शौच के लिए गई थीं। इसी दौरान अचानक आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई।
Burhanpur Train Accident: जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया। वहीं लालबाग थाना पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।