पति के साथ मायके जा रही थी दुल्हन, बीच सड़क में ही कर दिया खेला, मामला जानकर पुलिस भी हैरान
पति के साथ मायके जा रही थी दुल्हन, बीच सड़क में ही कर दिया खेला, मामला जानकर पुलिस भी हैरान! Bride Ran Away
Bride Ran Away
सारण: Bride Ran Away बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नई नवेली दुल्हन शादी के बाद अपने प्रेमी के साथ फरार होने का प्लान कर रही थी। लेकिन उसके पति प्रेमी और उसकों रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी और प्रेमी को थाने लेकर चली गई।
Bride Ran Away मिली जानकारी के अनुसार, मामला सारण जिले का है। दरअसल, यहां मशरक थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी तरैया थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ 11 मार्च को हुई। शादी के बाद सबकुछ सामान्य चल रहा था। इसी बीच उनका पति बाहर कमाने के लिए जाने वाला था।
जिसके बाद उसके पति ने उसको मायके छोड़ने जा रहे थे। इसी बीच तरैया बाजार पहुंचते ही वह बोली की मंदिर में पूजा करना है। पूजा करने के बाद वह दुकान से कुछ सामान लेने साथ गई। जैसे ही वह वहां से मिठाई लेने गए, उनकी पत्नी दौड़कर एक कार में बैठ गई। पीड़ित ने आगे बताया कि जब वह देख लिए की उनकी पत्नी किसी और के साथ जा रही थी, तो वे दौड़ कर गाड़ी का चाबी निकाल लिए। उसके बाद हो हल्ला होने पर बाजारवासियों की भीड़ लग गई।
बहरहाल अब देखना यह है कि 26 दिन की नवविवाहिता अपने पति के साथ जाती है या अपने प्रेमी के साथ। पुलिस इसमें क्या कार्रवाई करती है। पुलिस महिला के मायके वालों को सूचित की है।

Facebook



