Bihar Crime: बेटी करना चाहती थी ऐसा काम, बाप को नहीं आया पसंद तो बेटे साथ मिलकर रच डाली से खतरनाक साजिश, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान
बाप को नहीं आया पसंद तो बेटे साथ मिलकर रच डाली से खतरनाक साजिश, Daughter wanted to do such a thing, the father did not like it
Man threw acid on the girl | Source : File Photo
रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में पत्नी और बेटी की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बेटी पिता द्वारा चुने गए व्यक्ति के बजाय अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करना चाहती थी और पत्नी ने उसका समर्थन किया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झूठी शान के लिए हत्या के इस वारदात को शनिवार को चुटिया पुलिस थाना क्षेत्र के पियाराकला गांव में अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पार्वती देवी और उनकी बेटी प्रतिमा कुमारी के शव गांव में एक बिजली उपकेंद्र के नजदीक सुनसान जगह से बरामद किए। रोहतास के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार ने कहा, ‘‘शुरू में पार्वती के पति और उनके छोटे बेटे ने दावा किया था कि घर के बाहर मोटर पंप चलाते समय करंट लगने से दोनों की मौत हो गई थी। पूछताछ के दौरान पति और उसके बेटे ने विरोधाभासी बयान दिए, जिससे संदेह पैदा हुआ और शवों पर बाहरी चोट के निशान थे।’’ उन्होंने बताया कि पार्वती के पति रामनाथ राम और उसके छोटे बेटे छोटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया, ‘‘मामले की जांच के लिए जिला पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया था। पूछताछ के दौरान व्यक्ति और उसके बेटे ने अपराध स्वीकार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात को जब प्रतिमा अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी दोनों आरोपियों ने उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर कथित तौर पर हत्या कर दी। उन्होंने बताया, ‘‘जब पार्वती ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो रामनाथ और छोटू ने उसकी भी गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में आरोपियों ने शवों को बिजली उपकेंद्र के नजदीक फेंक दिया।’’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

Facebook



