दुष्‍कर्म के बाद जन्‍मी बच्‍ची को मिलेगी दोषी की आधी संपत्ति, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

वैशाली के एडीजे षष्टम सह पाक्सो के विशेष न्यायाधीश ने सुनाया फैसला। नैसर्गिक जीवन के अंतिम सांस तक सजा भुगतने का दिया गया आदेश। डीएनए टेस्ट में अभियुक्त संजीत पासवान की बच्ची होने की हुई थी पुष्टि। सहेली की मां को भी सजा।

दुष्‍कर्म के बाद जन्‍मी बच्‍ची को मिलेगी दोषी की आधी संपत्ति, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

pregnent lady

Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: April 23, 2022 2:44 pm IST

हाजीपुर। girl born after the rape get half property: वैशाली के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्टम सह पाक्सो के विशेष न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने के मामले में एक महिला समेत दो लोगों को जीवन के अंतिम सांस तक की सजा सुनाई है। दोषी करार दिए गए संजीत पासवान को एक लाख रुपये तथा संगीता देवी को 51 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

girl born after the rape get half property: मालूम हो कि घटना के बाद पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया था। डीएनए टेस्ट में बात सामने आई कि संजीत पासवान उस बच्‍ची का पिता है। इस आधार पर संजीत पासवान की संपत्ति का एक हिस्सा नवजात शिशु को भी देने का आदेश दिया गया है।

read more: PL Punia से खास बातचीत | मोर्चा प्रकोष्ठ, संगठन को एक्टिव करना है,सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी

 ⁠

बता दें कि पातेपुर थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय बच्ची अपने पड़ोस की लड़की के साथ स्कूल जाती थी। उसकी सहेली की मां संगीता देवी और मौदह बुजुर्ग गांव का संजीत पासवान साथ मिलकर ब्याज पर रुपये लगाने का काम करते थे। उसी के इशारे पर संगीता देवी ने अपनी पुत्री की सहेली को अपने घर पर बुलाकर संजीत पासवान के साथ एक कमरे में बंद कर दिया। जहां संजीत कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

read more: Big Breaking: कांग्रेस में प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर ऐलान, सोनिया ने असहमतियों को किया दरकिनार

पीड़िता की मां पहले ही मर चुकी थी। पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इसी का लाभ उठाकर संजीत उसके साथ 5-6 महीने तक दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच पीड़िता के शरीर में बदलाव आ गया। यह देखकर उसका पालन पोषण कर रही चाची ने पूछताछ शुरु की तब उसने आपबीती बताई और मामले की शिकायत की गई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com