Road Accident News Today | Photo Credit: IBC24
सीतामढ़ी: Road Accident News बिहार के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पहले पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया है।
Road Accident News मिली जानकारी के अनुसार, घटना सीतामढ़ी का है। जहां नानपुर थाना क्षेत्र के ठीकहा के पास एनएच-527सी पर देर रात दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर के कटराथाना के बगवास गांव निवासी सोनू कुमार, सीतामढ़ी के बोखड़ा थाना के नयाटोल निवासी दीपक पंडित व चंदेसर महतो केरूप में की गई है। जख्मी में मुजफ्फरपुर के कटरा थाना के जजुआर वार्ड दो निवासी ललित कुमार (21 वर्ष) व शिवम कुमार (12 वर्ष) के रूप में की गयी है।