Troubled by the girls, the boys appealed to the principal, said - it calls us by

लड़कियों से परेशान होकर लड़कों ने लगाई प्रिंसिपल से गुहार, बोले – ऐसा-ऐसा कहकर बुलाती है हमें

इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहां बहुत कुछ वायरल होते रहता है। इन वायरल फोटो और वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी सारी परेशानियां भूल जाते हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 10, 2022/5:19 pm IST

viral news : इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहां बहुत कुछ वायरल होते रहता है। इन वायरल फोटो और वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी सारी परेशानियां भूल जाते हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नही रोक पा रहे हैं। दरअसल इंटरनेट पर इस बार स्कूल के बच्चों का एक पत्र वायरल हो रहा है। यह पत्र नवोदय विद्यायल के लड़कों द्वारा लड़कियों से परेशान होकर प्रिंसिपल को लिखा गया है। इस आवेदन में उन्होंने बताया कि लड़कियां उन्हें अजीब-अजीब नाम से चिढ़ाती है।

यह भी पढ़े : अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी बस, 3 की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल, सीएम शिवराज ने जताया दुख

वायरल हो रहे इस पत्र के विषय में लिखा है ‘कक्षा सात (अ) की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने हेतु’।

लल्ला, रसगुल्ला कहकर बुलाती है लड़कियां

इस पत्र के डिटेल में लिखा गया है कि ‘महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं। हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं।

यह भी पढ़े : श्रीलंका में लोकतंत्र, स्थिरता, आर्थिक सुधार के समर्थन में भारत, विदेश मंत्रालय ने कहा हमारी नीति ‘पड़ोस प्रथम’ की 

इस पत्र में उन्होंने बताया कि लड़कियां किसी लड़के को डामर कहती है, तो किसी लड़के को लल्ला, रसगुल्ला कहती है। इतना ही नही लड़कियां शोर मचाते हुए ओम फोम जैसे डायलॉग कहती है। लड़कों ने इस पत्र में लड़कियों का नाम भी लिखा है ।

यह भी पढ़े : Panchayat 2 trailer out : प्रधान का पावर दिखाएंगे रघुबीर, जीतू भैया की बढ़ेगी मुश्किलें, जानिए क्या होगा इस पंचयती में खास 

तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे लोग

यह लेटर अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस लेटर की तस्वीर को पढ़ने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ले भईया ओम्फोह.’ कुछ लोगों को इस लेटर पर भरोसा नहीं हो रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लिखावट सातवी के लड़के की नहीं लग रही है।’