अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी बस, 3 की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल, सीएम शिवराज ने जताया दुख

अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी बस, 3 की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायलः Bus fell from the bridge uncontrollably, 3 killed

अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी बस, 3 की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल, सीएम शिवराज ने जताया दुख
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: May 10, 2022 3:17 pm IST

अलीराजपुर : Bus fell from the bridge  मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में शादी पार्टी के लोगों को ले जा रहे एक मिनी ट्रक के पुलिया से गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  धौरपुर में SDM कार्यालय और कॉलेज, रघुनाथपुर में उप तहसील और सहनपुर में उप स्वास्थ केंद्र का ऐलान, CM भूपेश ने की घोषणा 

Bus fell from the bridge  अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात चंद्रशेखर आजाद थाना क्षेत्र के करेटी गांव हुई। पीड़ित लोग चंद्रशेखर आजाद नगर में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान प्रकाश सोलंकी (20), लाला खराडी (60) और पंकज सोलंकी (15) के रुप में हुई है। तीनों पड़ोसी झाबुआ जिले के भुतखेड़ी गांव के रहने वाले थे।

 ⁠

Read more :  Facebook से हर महीने कमा सकते हैं लाखों, जुड़ा ये शानदार फीचर, जानें क्या करना होगा 

उन्होंने कहा कि हादसे में 20 लोग घायल हो गए हैं । गंभीर रुप से कुछ घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।